हांथीयों का कहर जारी , 2 सगे भाईयों को पटक कर मौत के घाट उतारा

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
images 2 6

डेस्क खबर खुलेआम

जशपुर जिले के तपकरा वन विभाग क्षेत्र से बड़ी घटना निकल कर सामने आ रही है जहाँ हांथी ने 2 लोगों को मौत के घाट उतारने कि जानकारी मिल रही है बता दे कि हांथीयों ने क्षेत्र में एक पखवाड़े से दहशत फैला रहे। दंतैल ने आज रात 2 लोगो को कुचलकर मार डाला । मृतक सगे भाई है । घटना जशपुर जिले के केरसई गाव की है जहाँ बीती रात कच्चे के मकान में सो रहे 2 सगे भाईयों को दंतैल ने बारी बारी पटक कर पैरों तले कुचलकर मौत के घाट उतार दिया ।

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार हाथी ने पहले मकान तोड़ना शुरू किया । इसकी आहट सुनकर जब एक भाई बाहर आने लगा तो दंतैल ने उसे सूंड में लपेटकर पटकना शुरू कर दिया और उसकी जान ले ली । दूसरा भाई जब एक भाई को बचाने आया तो तो हाथी उस पर भी टूट पड़ा और उसे भी मार डाला ।जिले के वन विभाग जिला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं । वन विभाग आगे कि कार्यवाही में जुट गई है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment