पीकप की ठोकर से बाइक सवार शिक्षक घायल , शिक्षक की स्थिति गंभीर

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया

लैलूंगा पत्थलगांव और कापू थाना सरहद अंतर्गत एक पिकअप चालक ने बाइक सवार शिक्षक को ठोकर मार दी। ठोकर मारने के पश्चात शिक्षक को प्राथमिक इलाज हेतु पत्थलगाव अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल की स्थिति को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया।ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम किलकिला पुलिया पर आज 11:00 बजे लगभग ग्राम नारायणपुर स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्रीनाथ राठिया निवासी ग्राम अलोला, अपने स्कूल से वापस अपने घर जा रहे थे। तभी किलकिला पुल पार करने के दौरान सामने से आ रही पिकअप ने उन्हें ठोकर मार दी।

ठोकर मारने के पश्चात वह सीधे नदी में जा गिरे, पानी मे गिरते ही वे जैसे तैसे अपने आपको पानी से तैरकर निकाला। नदी में गिरने से उनकी जान तो बच गई, पर उनके पैर में गम्भीर चोट लगी है। बताया जा रहा है कि इस घटना में उनका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है, जिसे पत्थलगांव अस्पताल लाया गया था परंतु उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया। यह घटनाकारित पीकप खम्हार का बताया जा रहा है, वहीं इस घटने की वजह पीकप वाहन का टायर फटने को बताया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment