---Advertisement---

कोयले के हेर फेर की उच्च स्तरीय जाँच हो – उस्मान बेग

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Desk khabar khuleaam

क्या SECL प्रबंधन बिजारी कर रहा करोड़ो के काले हीरे की चोरी ?

घरघोड़ा क्षेत्र की माटी से निकलने वाले काले हीरे की लूट खसोट के लिए यूँ कई पैंतरे समय बेसमय सामने आते रहे हैं पर जब काले हीरे के पहरेदार ही सुनियोजित लूट में लग जाएं तो स्थिति क्या होगी ..ऐसी ही कोयले की सुनियोजित हेरा फेरी के मामले में युवा नेता नगर पंचायत घरघोड़ा के उपाध्यक्ष उस्मान बेग ने एसडीएम घरघोड़ा को इस मामले में संज्ञान लेकर आवाज बुलंद करते हुए उच्च स्तरीय टीम से जाँच करवाकर दोषी अधिकारियों पर एफ़आईआर दर्ज कर कड़ी त्वरित कार्यवाही की मांग की है । दरअसल पूरा मामला घरघोड़ा के बिजारी कोल माइंस से सामने आया है जहां माइनिंग कर्मचारियों ने बिजारी कोल प्रबन्धन पर सुनियोजित तरीके से सैकड़ो ट्रिप कोयले की हेरा फेरी का आरोप लगाते हुए लिखित में शिकायत की है, बड़ी लापरवाही व हेरफेर के साथ मामले की गम्भीरता को देखते हुए युवा नेता उस्मान बेग ने इस मामले में उच्च अधिकारियों के दखल की माँग की हैपहरेदार ही डाल रहे डाका , खनिज की लूट नाकाबिले-बर्दाश्त – उस्मान बेगसैकड़ो की संख्या में समर्थकों के साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंच कर आवाज बुलंद करने वाले युवा नेता उस्मान बेग से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि लम्बे समय से काले हीरे कहे जाने खनिज कोयले की लूट कर अपनी और अपने हितैषियों की जेबे भरने का काम SECL प्रबंधन करता रहा है इस बार इनकी लूट खसोट पर SECL के कर्मचारियों द्वारा लिखित में पोल खोलने वाली शिकायत के बाद स्पष्ट हो गया है कि किस कदर रात के अंधेरे में सैकड़ो टन कोयले की शून्य उत्पादन दिखाकर हेरा फेरी की जा रही है,गाड़ियों के जीपीएस बंद किये जा रहे हैं ,और ये सब इसलिए की काले हीरे की लूट कर अपनी जेबें प्रबंधन के लोग भर सके । इससे शासन को करोड़ो की क्षति हो रही वहीँ बेशकीमती खनिज को लूट कर प्रबंधन के लोग कुबेर बनने की राह पर हैं । खनिज की ये लूट नाकाबिल-ए-बर्दाश्त है और यदि हमारे ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही नही हुई तो खनिज के लूटेरो के विरुद्ध ऐसा आंदोलन खड़ा होगा जो बरसो बरस भुलाये नही भूलेगा ये हमारा वायदा है आपसे ।कौन दे रहा काले हीरे की लूट को प्रश्रय,कितनो के हाथ काले ?SECL प्रबंधन के जिम्मेदारों की मिलीभगत और संलिप्तता से काले हीरे की चल रही इस सुनियोजित लूट को आखिर किसका प्रश्रय मिला हुआ है जो खुलेआम गाड़ियों के जीपीएस बन्द कर ,शून्य उत्पादन दिखाकर सैकड़ो टन कोयले की अफरा तफरी कर दी जा रही और माइनिंग कर्मचारियों के सामने इस कदर लूट खसोट को अंजाम दिया जा रहा कि कर्मचारियों को लिखित में प्रबंधन पर आरोप लगाना पड़ रहा । कर्मचारियों द्वारा लिखित में कोयले की हेरा फेरी का आरोप इंगित करने पर्याप्त है कि करोड़ो के कोयले की सुनियोजित लूट SECL बिजारी में चल रही पर यहां यह भी यक्ष प्रश्न है कि किसके प्रश्रय तले बिना डर के बेरोकटोक इतने बड़े कोल-लूट को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा । अब देखने वाली बात होगी कि कर्मचारियों द्वारा आरोप तथैव युवा नेता उस्मान बेग के दखल और चेतावनी के बाद SECL प्रबंधन बिजारी पर किस तरह की जांच कार्यवाही होती है या प्रशासनिक नजरअंदाजी से किसी बड़े संघर्ष की शुरुआत होती है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment