आर.आई. पर किसान ने लगाया गंम्भीर आरोप , शिकायत लेकर पंहुचा मुख्यमंत्री कैंप

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

देवानंद यादव पत्थळगाव राजस्व विभाग हमेशा से ही अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहा है यहां कई सालों से पदस्थ आर आई ताराचंद राठौर द्वारा हमेशा से ही किसानों से छोटे-छोटे कामों के लिए पैसों के मांग करना कोई नई बात नहीं है उक्त आर आई की इसके पूर्व भी मिर्जापुर ग्राम के लोगों द्वारा शिकायत की गई थी लेकिन अपनी ऊंची पहुंच के बल पर आर आई ताराचंद राठौर आज तक पत्थलगांव क्षेत्र में पदस्थ है ।

मामला तब देखने को मिला जब ग्राम मुंडेकेला के किसान लोहर साय बेहरा पिता नटवर सिंह 66 साल द्वारा अपनी जमीन के सीमांकन के लिए तहसील कार्यालय से आदेश के बाद पूर्व में जमीन को वापस कब्जा दिलाने के लिए आदेशित किया गया था बार-बार कब्जा दिलाने की गुहार लगाने के बाद भी किसान का जमीन का कब्जा नहीं मिला हाल ही में लोहार साय बेहरा द्वारा पुनः सीमांकन कर जमीन वापस दिलाने के लिए आदेशित करवाया गयाताराचंद राठौर आर आई ने त्रुटि बताते हुए त्रुटी सुधार करवाने के लिए कहते हुए त्रुटि सुधार के पचास हजार व जमीन का कब्जा दिलाने के नाम पर दो लाख की डिमांड की गई जिस पर किस लोहरसाय द्वारा बार-बार परेशान होकर जमीन गिरवी रख पचास हजार की व्यवस्था कर ताराचंद राठौर आर आई को दिया गया पैसे देने के बाद भी आर आई द्वारा ना तो कब्जा दिलाया गया ना ही त्रुटि सुधार किया गया थक हारकर किसान लोहार साय बेहरा ने न्याय की आस लिए विवादित आर आई राठौर की मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में शिकायत की गई है एवं पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई गई है ।अब देखना है यह है कि विवादित ताराचंद राठौर आर आई से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में की गई शिकायत पर क्या असर होता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment