---Advertisement---

विधायक चक्रधर सिंह ने 36 करोड़ रुपए की लागत से पुलिया स्वकृति कराया … !!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210313 061402

क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित लैलूंगा के लोकप्रिय विधायक चक्रधर सिंह सिदार के प्रयासों से सुबरा कटग पारा से सलीहापारा पर खारुन नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण को मिली प्रशासकिय स्वीकृति साथ ही कोतरलिया ग्राम के स्टेशन के पास लगभग 2.5 किमी की सड़क निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति भी मिली है लैलूँगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार अपने विधानसभा क्षेत्र पर नित्य प्रति दिन एक नया विकास कार्य को अमली जामा पहनाने के दिशा में बढ़ते जा रहे है लैलूँगा विधानसभा की बहुप्रतीक्षित माँग अनुरूप हिंझर नाला का पुल का कार्य बड़े जोरो से प्रगति पर है नगर पंचायत लैलूँगा से पाकरगांव को जोड़ने के लिए खारुन नदी पर उच्च स्तरीय पुल का भी बहुत जल्द कार्य आरम्भ होने वाला है।तमनार से मिलूपारा पारा तक सी सी रोड सड़क का भी टेंडर हो चुका है मिलुपारा से कुजरा तक कि सड़क भी प्रशाकीय स्वीकृति के कगार पर पहुँच चुकी है।और भी बहुत से वीकाश कार्यो की सूची विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में दर्ज हो चुके है।चक्रधर सिंह सिदार अपने छवि के अनुरूप बिना शोर शराबे के दिन प्रतिदिन अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास में एक नया कीर्तिमान जोड़ते जा रहे है तमनार विकास खण्ड के हुंकाराडीपा धौराभाटा हमीरपुर सड़क के लिए मुख्यमंत्री से विधायक ने 36 करोड़ 34 लाख रुपए की स्वीकृति देने की माँग की है जिसे मुख्यमंत्री ने अति शिघ्र स्वीकृति देने का वादा किया है विधानसभा क्षेत्र की जनता उपरोक्त सभी विकास कार्यो के लिए विद्यायक चक्रधर सिंह सिदार को धन्यवाद ज्ञापित कर रही है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment