7 वर्षो से कन्या दान को उत्सव के रूप में मना रहा ये समूह

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240422 WA0047

डेस्क खबर खुलेआम

63 बेटियों की कर चुके कन्यादान

IMG 20240422 WA0046

जनसेवा संस्कार उत्सव समिति एवं नारी विकास समूह के तत्वावधान में लगातार विगत सात वर्षों से बेटियों की कन्यादान संस्कार उत्सव का कार्यक्रम रखा जाता है जिसमें अब तक 63 बेटियों का कन्यादान किया जा चुका है, इस वर्ष भी 13 बेटीयों का कन्यादान19 अप्रेल 2024 को सम्पन्न हुआ, इस कार्यक्रम में बेटियों को आशीर्वाद देने के लिए सम्माननीय विधायक मोतीलाल साहू, सुभाष तिवारी व बिरगांव नगर निगम के महापौर नंदलाल देवांगन, बिरगांव नगर निगम के पार्षद गण शामिल होकर बेटियों को आशीर्वाद दिए, समिति के द्वारा ऐसी बेटियों का विवाह करने के लिए चयन किया जाता है जिनके माता पिता नहीं हैं या उनका परिवार शादी करा पाने में सक्षम नहीं हैं ऐसी बेटियों का विवाह किया गया। इस भव्य और नेक कार्य करने का बीड़ा उठाया जन सेवा संस्कार उत्सव समिति एवं नारी विकास समुह के अध्यक्ष श्रीमती पदमा विनोद चंद्राकर ( पूर्व सदस्य महिला आयोग छत्तीसगढ़ शासन) एवं उनकी समिति के सदस्यों ने, सभी के अथक प्रयास से यह शुभ कार्य का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने दैवतुल्य सभी सहयोगी सदस्य गण का विशेष योगदान रहा है जिसके कारण यह कन्यादान संस्कार समारोह का का आयोजन बहुत ही सुंदर तरीके से और हिंदू रीति रिवाज से गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए भारी भीड़ की मात्रा में विवाह स्थल तक पहुंचे और जहां समिति के बहनों के द्वारा सभी बारातियों का अद्भुत स्वागत किया गया, विवाह हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ। पदमा विनोद चंद्राकर ने सभी देवतुल्य सभी सहयोगियों का ह्रदय कोटि कोटि धन्यवाद दिया और कहा कि इन बेटियों का घर बसाने आप सभी का विशेष योगदान रहा हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने अपना अमूल्य समय देने वाले मेरे सभी सहयोगी गण राकेश साहु जी, तरूण वर्मा जी शुभम् अग्रवाल जी,भूवन वर्मा जी, महेश्वरी जी, अमित जी अजय अग्रवाल जी, सत्यभांवा आडिल जी पूनम कक्कड़ जी व सदस्य गण श्रीमती रेखा साहु, माया पाठक, ईश्वरी परगनिहा, दुलारी चंद्राकर, तिरिथ साहु, भूवनेश्वरी चन्द्राकर संतोषी वर्मा,उर्मिला लहरी हेमलता वर्मा, सुमित्रा सारथी , तुलसी पटले,राकेश राजगढ़िया, मुकेश पटले,किशन विश्वकर्मा, कृष्णा साहु,जुगल वर्मा जय देवांगन, मोन्टू निर्मलकर टीकाराम साहु, , मालिक राम साहू मोनू एवं समस्त सहयोगी व सदस्य गण को मैं धन्यवाद देती हूँ । इस दौरान जनसेवा संस्कार उत्सव समिति एवं नारी विकास समूह के द्वारा प्रत्येक जोड़े को गृहस्थ जीवन से जुडी सामग्रियां भी प्रदान की गईं

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment