इधर भीड़ में खड़े लोगों ने जूटमिल पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के विषय मे वार्ड पार्षद विनोद कुमार महेश ने बताया कि सुबह 10 बजे के आसपास घर के बाहर खड़ी टाटा पिकप में अचानक आग लग गई। लोग जब तक उसे बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे इस बीच आग और अधिक बुरी तरह से फैल गई। आग ने गाड़ी में रखे सामान और टँकी तक पहुंच गई,जिसमे जोरदार धमाका हुआ और टँकी फट गई।
भरे बाजार में खड़ी पिकप पर लगी भीषण आग,बड़ा हादसा होते-होते टला
सचिन सिन्हा रायगढ़ की रिपोर्ट :
आसपास के दुकान और गाड़ियों में लगी आग , हुआ लाखों का नुकसान .. जनहानि की सूचना नही..
वार्ड पार्षद विनोद महेश और स्थानीय लोगो की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
रायगढ़:- शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कालिंदी कुंज कालोनी के बाहर आज सुबह करीब दस बजे तब एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया जब भीड़ भाड़ वाले इस इलाके में खड़ी टाटा एस वाहन जिस पर ऑयल पेंट लड़ा था,उंक्त गाड़ी में अचानक आग लग गई। आसपास खड़े लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी।
गाड़ी में रखे ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग तेजी से फैलने लगी। इस वजह से यहां अफरा-तफरी मच गई। इधर देखते ही देखते गाड़ी में लगी आग ने पास के मकान,दुकान और दो गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
उनका कहना है कि पिकप में अचानक लगी भीषण आग की वजह से बड़ा हादसा तो नही हुआ परन्तु एक मकान और दुकान सहित दो अन्य वाहन पूरी तरह से जल गए। इस तरह लाखों का नुकसान हो गया। उनके बताए अनुसार आग जनी से करीब 10 लाख रु की क्षति हुई है। परन्तु सबके सूझबूझ से किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment