शासकीय भूमि में प्रशासन के नाक के नीचे पत्थरो का अवैध खनन जोरों पर…

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240410 WA0276
IMG 20240410 WA0278
IMG 20240410 WA0277

डेस्क खबर खुलेआम

जशपुर l जिले के पत्थलगांव तहसील अन्तर्गत ग्राम बालाझर के बाद अब पंडरीपानी पंचायत में शासकीय भूमि में साइज पत्थर तोड़ने का मामला सामने आया है l जानकारी के अनुसार इन दिनों तमता, बालाझर, पंडरी पानी के जंगलों में स्थानीय बिचोलियो द्वारा खुले आम धड़के से पहाड़ों को ब्लास्ट कर साइज पत्थर तोड़वाया जा रहा है l एवम जिम्मेदार आधिकारीयों के कानों में जु भी रेंगती नजर नहीं आ रही ऐसे में यह कहना कतई अनुचित नहीं होगा कि “सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का” पत्थर तोड़ने का काम शासकीय भूमि पर होने से कोई भी ग्रामीण शिकायत नही करते l प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां से भारी मात्रा में प्रतिदिन पत्थर तोड़ने का काम चल रहा है जो रतन के द्वारा कराया जा रहा है और झारखड़ से मजदूर बुला के पत्थर तोड़वाया जा रहा है और कुछ लोगों को मोटा मुनाफा होने के साथ ही पर्यावरण को भी काफी नुकसान हो रहा है l बताया जाता है कि एक साईज पत्थर की कीमत 20 से 25 रूपए में बिचोलिए बेचते हैं और उस पत्थर को रात को सप्लाई करते हैं l और पत्थर निकलते के लिए दिन में ही बलास्टिंग करना और पत्थर अवैध रूप से बेचना कहा तक सही है इसकी जानकारी प्रशासन और शासन दोनो को होने के बावजूद उसके बाद भी कोई करवाही नहीं लगता है जिससे अपराधियों के हौसलो को मानो पंख लग गए हों।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment