कोटवार संघ का संयुक्त दल कलेक्ट्रेट पहुंचा, बिना कारण महिला कोटवार को निलम्बित करने का मामला
जिले के रायगढ़, सारँगढ़,सरिया और बरमकेला तहसीलों में कार्यरत लगभग 10 की संख्या में कोटवार कलेक्ट्रेट पहुंचे। इनमें एक महिला कोटवार जानकी बाई भी आई थी। जो ग्राम पोरथ में महिला कोटवार नियुक्त है कलेक्ट्रेट आये कोटवारों का आरोप है कि सारँगढ़ तहसीलदार अनुज पटेल बेवजह कोटवारों को परेशान कर रहे हैं। वे बात-बात पर कोटवारों से बदतमीजी करते है। उनके द्वारा कोटवारों को बिना कारण धमकाया चमकाया जाता है। विशेषकर महिला कोटवारों से अभद्रता की जाती है।कोटवारों का आरोप तहसीलदार पटेल के द्वारा एसडीएम सारँगढ़ के साथ एक राय हो कर कोटवारों निलम्बित या बर्खास्त करने की बात कही जाती है।
कोटवार संघ के अध्यक्ष संत राम चौहान का कहना है कि बाढ़ राहत का हवाला देकर निलम्बित की गई महिला कोटवार को अगर प्रशासन 30 नवम्बर तक बहाल नही करता है तो जिला कोटवार संघ आंदोलन की राह पकड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी सारँगढ़ तहसीलदार सहित प्रशासन की होगी।