डेस्क खबर खुलेआम
जशपुर – पत्थलगांव / जिले से जहां इन दिनों पुलिस अधीक्षक ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिले के समस्त थाना प्रभारी को अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही के दिशानिर्देश दिए गए हैं एसपी के दिशानिर्देश पर जशपुर के आसपास के थानों में नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते नजर आ रही है जशपुर शहर के आसपास ढाबों होटलों में अवैध शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद नजर आ रही है । वही जिले के अंतिम छोर पत्थलगांव थाना क्षेत्र की पुलिस अवैध शराब पर कार्यवाही को लेकर हाथ पैर फुलते नजर आ रही हैं , बता दे कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बावजूद पत्थलगांव क्षेत्र में नशे के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर पुलिस का भेदभाव रवैया देखा गया है आपको बता दें की पत्थलगांव नगर के हृदय स्थल जैसे की बस स्टैंड हो या फिर अच्छे बड़े होटल या ढाबा जहां आए दिन बड़े होटल या ढाबा संचालक बेखौफ होकर धड़ल्ले से शराब बेचते नजर आते हैं नशे के विरुद्ध कार्यवाही की गाज सिर्फ और सिर्फ छोटे कोचियों पर गिरती है,आए दिन बस स्टैंड में शराब के नशे में चूर नशेड़ी आम यात्रियों से टकरा जाते दिखाई पड़ जाते है और नशेड़ियों की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है,आपको बता दें की जिला पुलिस अधीक्षक ने नशे के विरुद्ध ताल ठोका है पर पत्थलगांव पुलिस की ताल में सिर्फ गरीब लोग ही थिरकते नजर आते हैं और रशुखदार होटल संचालकों पर इसका जरा भी असर दिखाई नहीं पड़ता है देखना लाजमी होगा कि पत्थलगांव पुलिस खबर के प्रकाशन के बाद नशे के विरुद्ध क्या कार्यवाही करती है।