धरमजयगढ़ – जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में युवा महोत्सव का आयोजन ..!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEiadLSu8KaRMIsvYL3 i 8MlQQrDHgs7pE2sdj04YMxdCb5u38 4OruKBY3xnDy xdfK8XH4UYqBlLM84KDGf3P6aReAekQevbKOKWfLTHVirfdfCGj3PZkfYM90KFb JVDxAGqmPlxdRmvi2 acNZ6coSvoaEAEvOkf 9uxaDRTGHnDe8FD9CU47bTxQ=w400 h219


रिषभ तिवारी की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन विकासखण्ड, जिला व राज्य स्तर पर किया जा रहा है। राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों में जोडने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारना इस आयोजन का मुख्य  उद्देश्य है। इसी कड़ी में बुधवार को धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में सभी शासकीय विभागों के सामुहिक तत्वाधान में युवा महोत्सव आयोजन समिति द्वारा विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितुराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी पूजा अर्चना कर की गई। जिसके पश्चात मंचासीन समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया तथा राज्य गीत की मनमोहक प्रस्तुति के साथ महोत्सव आरंभ किया गया। 

युवाओं को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि उचित मंच के अभाव में युवाओं की प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पाती हैं। इसी कमी को दूर करते हुए विकासखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन कर उन्हें उचित मंच देते हुए युवाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के द्वारा इस अनुकरणीय पहल की शुरुआत की गई है। इस महोत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, वाद विवाद, खेल, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों सहित अन्य पारंपरिक विधाओं को शामिल किया गया है। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी जिला एवं राज्य स्तर पर अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव के समापन के अवसर पर धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जायेगा। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत राठिया, जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती, एल्डरमेन श्याम साहू, पार्षद विजय यादव, बीईओ एस आर सिदार, सहायक वि.ख.शिक्षा अधिकारी रवि सारथी, एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

AVvXsEgvUkv6vbz2xY8r3pt3Zx3gcOmCm0serKMM0xwvdk1yOz0BuRwdIzAERFw5orBWGaute LE84hYgXinc9ZaOpgJjfTvc3UViXKIR5T1 7EKEgxnUBL2pHEN9TzoEzwMeQ91qOJ5zb1IIZYmhtmjOS9BUi5oJRHyxf6 veqm3qcQtlO5QAfw53 Vrxv0TA=w400 h180



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment