बाइक, मोबाइल के साथ ठगी की रकम जप्त !
तमनार पुलिस ने आज एक ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पेट्रोल पंप के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है, जिससे अभी पूछताछ की जा रही है जिसे कल रिमांड पर भेजा जाएगा , तमनार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज एक बाइक सवार युवक हमीरपुर बॉर्डर पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर गया जहां वह अपने बाइक खराब होने की बात कहते हुए अर्जेंट में पैसे की जरूरत होना बताया जो ऑनलाइन पेमेंट कर पेट्रोल पंप संचालक केस पैसे देने की बात कही परंतु पेट्रोल पंप संचालक ने इंकार कर दिया। जिसके बाद वह हुंकराडीपा चौक पर स्थित सूर्यदेव पेट्रोल पंप पर गया, जहां भी उसने अपनी मजबूरी बताते हुए 10000 ऑनलाइन ट्रांसफर किया जो सक्सेसफुल दिखाया परंतु असल में यह पैसा पेट्रोल पंप के खाते में ट्रांसफर नहीं हुआ था। परंतु उस वक्त पेट्रोल पंप संचालकों को इस बात की जानकारी नहीं हुई। सूर्यदेव पेट्रोल पंप में ठगी घटना को अंजाम देने के बाद वह झिकाबहाल स्थित बेहरा पेट्रोल पंप पर गया जहां फिर से उसने अपनी मजबूरी बतलाते हुए ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर केस पैसे की मांग करने लगा। जहां पेट्रोल पंप संचालकों को उस पर संदेह हुआ और उन्होंने इसकी सूचना तमनार थाना में पदस्थ आरक्षक अरविंद पटनायक को दी।
सूचना मिलने पर तमनार पुलिस बताये गए जगह सलिहाभांठा इंद्रानगर चौक पर पहुंची जहां संदेही को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम अमित पांडे पिता जय गोविंद पांडे निवासी पसही थाना जमालपुर ,जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। ठगी के लिए आरोपी ने 6393 150282 व 9956046023 उपयुक्त मोबाइल नंबर का उपयोग करना बताया। ठगी के शिकार हुए सूर्योदय पेट्रोल पंप के मैनेजर पीतांबर सारथी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 367 धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो नग मोबाइल, बाइक को जप्त कर ठगे गए 10000 रु को बरामद कर लिया है। आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने में थाना प्रभारी एल पी पटेल,आरक्षक अरविंद पटनायक की सराहनीय भूमिका रही।