चंद्र शेखर जायसवाल की रिपोर्ट :
लैलूंगा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत घियारमुड़ा के उप सरपंच ने सरपंच पर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में वर्तमान में एक भी निर्माण कार्य नही हुआ है और मनमाने तरीके से मूलभत सहित 14 वे वित्त राशि को लगभग 9 लाख रुपये निकाल कर गबन किया गया है जबकि सरपँच बनने के बाद मात्र तीन बार ही ग्राम सभा की बैठक हुई है और आज दिनांक तक बैठक नही किया गया है न पंच उपसरपंच को कोई जानकारी दिया जाता कहाँ से क्या समान लाया जा रहा है कितने रुपयो को किस कार्य के लिए निकाला जा रहा है प्रस्ताव कब कब पास होता है विषय मे जानकारी नही दिया जाता केश बुक में जिन लोगो को राशि भुगतान किया गया है उनसे किसी प्रकार का समान नही लिया गया है वही जबकि कई ऐसे नाम है जिनके नाम से भुगतान बताया गया है वह पंचायत में सफ्लाई करने वाला कोई समान न कार्य करते है वही वर्तमान में अभी तक हमारे जानकारी में एक भी निर्माण कार्य नही किया गया , बोर खनन का कार्य भी नही हुआ है पूरी तरह फर्जीवाड़ा हुआ है जल्द ही जिला पंचायत व कलेक्टर महोदय से शिकायत किया जायेगा यह सारा खेल पूर्व सचिव पंचराम पटेल के साथ मिलकर किया गया है सरपंच की मनमानी को लेकर उपसरपंच सहित कुछ पंच नराज चल रहे है ग्राम पंचायत घियारमुड़ा सबसे पिछड़ा पँचायत है वहां लम्बे समय से मूलभूत सुविधाएं सहित शौचालय निर्माण में भी जमकर भरष्टाचार किया गया है लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही होते नजर नही आ रहा है ।