सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर सरिया बस स्टैण्ड शनि मंदिर के पास सट्टा पट्टी लिखते हुए सरिया के सुरेश शर्मा को पकड़ा गया है । सुरेश शर्मा से सट्टा नामक जुआ के दाव में लगे नगदी रकम 1,150 रूपये एवं एक सफेद कागज में अंको में रूपये पैसो का दाव लगा सट्टा-पट्टी तथा एक पुरानी इस्तेमाली डाट पेन की जप्ती की गई है । आरोपी पर धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है । आरोपी पर इस साल यह तीसरी कार्रवाई सरिया पुलिस द्वारा की गई है । थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा आरोपी सुरेश शर्मा पिता रामप्रताप शर्मा उम्र 48 वर्ष सा0 सरिया वार्ड क्र0 12 थाना सरिया को सट्टा-पट्टी नहीं लिखने की चेतावनी दी गई है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।