चंद्र शेखर जायसवाल:
लैलूंगा/जिला – रायगढ़ ( छ.ग. ) अध्यक्ष पिताम्बर यादव उपाध्यक्ष रघुराम चौहान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड लैलूंगा जिला रायगढ़ ( छ.ग. )के कल्याण संघ ने 18.12.2021 से प्रदेश स्तरीय स्कूल सफाई कर्मचारी के प्रांतीय आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं व सरगुजा संभाग से आने वाले पदयात्रा में सम्मिलित होने की बात की । छ.ग. के समस्त स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 18.12.2021 से छ.ग. के समस्त अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी छ.ग. प्रदेश सरकार के 2018 चुनावी घोषणा प के वादे के अनुसार अपनी एक सूत्रीय मांग पूर्णकालीन करते हुए नियमितीकर करने को रायपुर राजधानी में मुख्यमंत्री निवास में अनिश्चितकालीन धरना देने ज रहे हैं , अपनी मांगों को लेकर विकासखण्ड लैलूंगा के भी समस्त स्कूल सफाई कर्मचारी शामिल होने रायपुर राजधानी जा रहे हैं । अतः विकासखण्ड लैलूंगा के समस्त स्कूल सफाई कर्मचारी उक्त दिना 18.12.2021 से अनिश्चित कालीन हड़ताल में रहेंगे।