छतीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की घरघोड़ा इकाई का प्रथम सम्मेलन गायत्री मंदिर प्रांगण में नगर के ब्यापारी सदस्यो की उपस्थिति में आयोजित किया गया। आयोजित बैठक में चेम्बर के पदाधिकारी सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष, राजेश अग्रवाल पूर्व प्रदेश मंत्री , प्रदीप श्रृंगी , बजरंग अग्रवाल के नेतृत्व आयोजित किया गया। सर्वप्रथम घरघोड़ा के व्यापारी बंधुओं द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा उपस्थित ब्यापारियों को संबोधित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सुशील रामदास अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी बंधुओं व्यापारिक रूप से प्रतिस्पर्धा एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा होती है। लेकिन उसको आम जीवन में कभी आने न दें और व्यापारी एकता बनाएं रखें। एकता ही ताकत होती है। जो कि समस्याओं से निजात दिलाती है , उसके पश्चात राजेन्द्र अग्रवाल ने व्यापारी बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार और सामाजिक समरसता दोनों हमारे जीवन के अलग – अलग पहलू हैं। इन दोनों पहलूओं को अलग – अलग रखकर आपस में एकता बनायें रखना चाहिए जो कि हमारी शक्ति है और वहीं से समस्याओं के निराकरण के मार्ग प्रशस्त होते है। व्यापारीक हितों के लड़ाई में हर समय आपके साथ हम सब और चेम्बर दोनों खड़ा है। व्यापार में द्वंद नहीं अपितु प्रतिस्पर्धा होना चाहिए और प्रतिस्पर्धा बस उत्पाद विक्रय तक ही सीमित होना आवश्यक है। प्रदीप श्रृंगी व बजरंग अग्रवाल ने सभी व्यापारी बंधुओं को आपस में एकता बनाएं रखना अति आवश्यक है। क्योंकि व्यापारीक हितों के रक्षा में सबके एकत्रित शक्ति का प्रयोग ही समस्याओं का निराकरण देता है। साथ ही मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि हम आप सबके साथ हर कदम पर खडे़ हैं।
प्रदेश व जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में चेम्बर ऑफ कॉमर्स इकाई घरघोड़ा का गठन करते हुए अध्यक्ष – पवन मित्तल, उपाध्यक्ष – दीपक मित्तल, सचिव – रितेश रामावतार शर्मा, कोषाध्यक्ष – संतोष अग्रवाल ( सन्नू ) का सर्वसम्मति से चयन किया गया है बैठक समापन को अंतिम रूप देते हुए आभार प्रदर्शन – विजय शिशु सिन्हा अध्यक्ष नप ( सिन्हा ट्रेडर्स ) द्वारा किया गया , बैठक में मुख्य रूप से गोविंद अग्रवाल ( शुभम ट्रेडर्स ), राजेश शर्मा ( रूपा रेस्टोरेंट ), कन्हैया सिंघानिया ( सूरज राइस मिल ) ,प्रदीप अग्रवाल , ब्रजेश अग्रवाल , पूनम मित्तल , उमेश मित्तल , चिकी अग्रवाल व नगर के अन्य ब्यापारी बंधु शामिल रहे । घरघोड़ा इकाई के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय ब्यापारी बंधुओं ने शुभकामनाएं दी।