विधायक लालजीत सिंह की मुख्य अतिथि में 3 दिवसीय प्राथमिक शाला गोढ़ी में आयोजित स्वर्ण जयंती एवं रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम का समापन ….. शाला परिवार को 15 लाख दी सौगात ..!!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEiVel8jGc8R XpO3Jfdo5HBxwDUIIMTocZR0uXqUkHCGd6vG5g7DztGeqK6MlGws3Hv8kZCguW3U9IDmhiQF vgZJ0VWGv6T9BPWc0unV EDTuLIsYbZX96UvliK9isEPAUmsmWnBe8 qL5wQ1cmKXKo7nxAP9T6H1uE3cBTE8qQ5EUPQ0dUj4DrJuZAA=w400 h400

सरोज श्रीवास की रिपोर्ट


तमनार / जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गोढ़ी में दिनांक 21 से 23 दिसम्बर तक चलने वाली रजत जयंती एवं स्वर्ण जयंती प्राथमिक शाला के 50 वर्ष पूरे होने एवं उच्चतर माध्यमिक शाला का 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सिल्वर जुगली का महोत्सव मनाया जा रहा था, जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया था जिसमें विभिन्न कार्यक्रम जैसे खेल, प्रतियोगिता नृत्य कार्यक्रम एवं फैंसी ड्रेस, रंगोली एवं सम्मान समारोह रखा गया था, जिसमें मुख्य अतिथि धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया उपस्थित रहे,

AVvXsEhOk508cmAOE2dmKp2Gmbub5u8d5 FTCqBWmq71wIGgLz6jIxuq43ehhgb2REJKROfKr yTdhxjEFj5MRSOeoB9YyUUnwjwCpIZAWTX7 DZ XML9d4pvnu ffLFAOjmN6eUV8XAIZA15TXvCRmZ jYQbxCz9ePvFLma p38h3OCzs0J8mv0m82mVLkbA=w400 h215


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के हाथों, शाला में पड़ने वाले पूर्व छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का साल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया और ,कार्यक्रम के समापन समारोह में पधारे मुख्य अतिथि अतिथि धर्मजयगढ़ विधायक कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त लालजीत राठिया के द्वरा ग्राम पंचायत गोढ़ी शाला के बारे में काफी सराहना करते हुए उन्होंने साला परिवार को 15 लाख की सौगात दी और वही सभी शिक्षक गणों का सम्मान करते हुए साला परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किये,और विधायक के साथ कार्यक्रम में आए तमनार ब्लाक के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकुंद मुरारी कांग्रेसी युवा नेता खीरोद सिंह नायक ,एडवोकेट कैलाश गुप्ता, शिव शर्मा, सुश्री गुलाबी सिदार, देवेंद्र शर्मा एवम कांग्रेस कमेटी के अन्य कांग्रेसी नेता गण, एवंम  महिलाएं, बालक , बालिकाएं उपस्थित रहे , कार्यक्रम के समापन में पधारे धरमजयगढ़ विधायक एवं सभी को ग्राम पंचायत गोढ़ी के सरपंच गोविंद सिंह नेटी ,उप सरपंच मुकेश परिहारी ,पंच हरिशंकर गुप्ता ,के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

AVvXsEhdp E CPy9FU sWGvaIWgmPcWZK1 Zjq 2WUCy4h1pVQ0PRRTeDbwbEAqvGdzBsMXi1hkNHP09dsyo6TqXfHfgDPpwC bPIy9kaUiompaHBYGPr3Aj TMxF8Z xvrW0onwWUuRfcwaAm4DwvQihdxQtw2nDVe J1X8Jnm3GpHjMrTB3eog8w8NDdrdVA=w400 h210

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment