रेत का अवैध रूप से उत्खनन व परिवहन करने के मामले में खनिज विभाग ने घरघोड़ा क्षेत्र में कार्रवाई की है। ८ ट्रेक्टर को जब्त करते हुए घरघोड़ा थाना के सुपुर्दगी में रखवाया गया है।
खनिज विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से घरघोड़ा क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से रेत के उत्खनन व परिवहन की शिकायत मिल रही थी। इसको लेकर खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा और उमेश भार्गव की टीम रविवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आकस्मिक रूप से जांच करने के लिए पहुंची। कुछ गाडिय़ों को तो खनिज विभाग की टीम ने रास्ते में जांच के दौरान अवैध पाया तो वहीं कुछ गाडिय़ों को अवैध रेत घाट से कुछ ही दूरी पर परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जांच टीम ने उक्त क्षेत्र में बिना रॉयल्टी पर्ची के ८ ट्रेक्टर को रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा है। सभी ट्रेक्टर को जब्त करते हुए घरघोड़ा थाना परिसर में पुलिस के सुपर्दगी में रखवाया गया है वहीं सभी चालकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इनके खिलाफ बना प्रकरण कंचनपुर निवासी तुलाराम राठिया, मुकेश राठिया, मोतीलाल भगत, आनंदराम माझी, विरेंद्र प्रताप, शशीभूषण राठिया, कमलेश और साविक के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।