अधूरे NH तथा नाली निर्माण ने बढाई  झेत्र वासियों की मुसीबत घरों मे घुस रहा पानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240319 WA0026

डेस्क खबर खुलेआम

यह कोई बरसात का दृश्य नहीं है यह हाल है अधूरे NH कदम घाट से BTI चौक तक का यह आलम है कि लोगों को अपने घर से मोटरसाइकिल निकालना मुश्किल हो गया है जबकि अभी बरसात का मौसम नहीं है । NH चौड़ीकरण के नाम पर ठेकेदार द्वारा सडक को लोगों के घरों तक खोद दिया गया है तथा काम पिछले 15 दिनों से बंद है । यहाँ लोग परेशान हैँ तथा झेत्र की विधायक महोदया से आश लगाय बैठे हैँ कि NH के अधूरे काम को तुरन्त शुरू करवाये ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment