डेस्क खबर खुलेआम
यह कोई बरसात का दृश्य नहीं है यह हाल है अधूरे NH कदम घाट से BTI चौक तक का यह आलम है कि लोगों को अपने घर से मोटरसाइकिल निकालना मुश्किल हो गया है जबकि अभी बरसात का मौसम नहीं है । NH चौड़ीकरण के नाम पर ठेकेदार द्वारा सडक को लोगों के घरों तक खोद दिया गया है तथा काम पिछले 15 दिनों से बंद है । यहाँ लोग परेशान हैँ तथा झेत्र की विधायक महोदया से आश लगाय बैठे हैँ कि NH के अधूरे काम को तुरन्त शुरू करवाये ।