डेस्क खबर खुलेआम गणेश भोय
विकासखंड पत्थलगांव संकुल बालाझर ( असडियोपारा ) में शनिवार को न्योता भोज का आयोजन किया गया l शासकीय प्राथमिक शालाओं छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना चलाई जा रही है l
इस मौके पर नवनियुक्ति सहायक सिक्षिका ,प्रभा नायक, व प्रधान पाठक जागेश्वर यादव द्वारा न्योता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया l
इस आयोजन में संकुल समन्वयक श्रीमति शोभा शर्मा, संकुल समन्वयक जे डी वैष्णव ( तमता ) ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति सुलोचना दीवान, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पदमिनी यादव, सहित दर्जनों महिलाएं व शिक्षा समिती के सदस्य इस मौके में उपस्थित रहे l
न्योता भोज में बच्चो को खीर, पूड़ी, स्लाद, मिक्सवेज, दाल, चावल, आचार, पापड़, एवम मिठाइयां सामिल की गई थी l