---Advertisement---

नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEhr3wfHcdBHMpxYZgJMzNie7nkaGeBM5P7zmMERmf7rwdJqbansVONHBBzmTVSRSx5tmK lPvpPoOBNK JFPH7vbJUng VhxC0vkOr d dtMwFBe32DIPx GtTXcIk76W1MT0Q4dZ2depmY3AbAPauLS1E9r NGsi1XcLpDGkrfDyzs1i1AE8oeY0F56g=w185 h400



लापता बालिका के मामले में रायगढ़ की केडार पुलिस की त्वरित कार्यवाही

गुम बालिका की पतासाजी कर 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाले

पास्को एक्ट की धाराओं में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर

AVvXsEiz5YCD F1pzEae4aTrvZ 9sjM 9BqF

थाना केडार आकर रिपोर्टकर्ता द्वारा उसकी नाबालिग पोती को  युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने आया । रिपोर्टकर्ता बताया कि बालिका के माता-पिता बाहर कमाने खाने गए हैं । बालिका उसके देखरेख में हैं, आज सुबह से बालिका घर पर नहीं है । रिपोर्टकर्ता द्वारा ग्राम  ठेंगाकोट के शिवम दास महंत के ऊपर बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने की शंका व्यक्त किया गया,  रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर थाना प्रभारी केडार उपनिरीक्षक झामलाल मार्को द्वारा संदेही शिवम मानिकपुरी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 05/2022 धारा 363 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर अपने स्टाफ को बालिका एवं संदेही की पतासाजी में लगाया गया । थाना प्रभारी द्वारा बालिका के वारिसानो से संदेही एवं आरोपी के होने के संभावित स्थानों पर पुलिस टीमें भेजी गई । पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा आज सुबह से थाना क्षेत्र एवं सारंगढ़, सरसीवा आसपास के कई स्थानों में दबिश दिया गया।  थाना सरसीवा क्षेत्र में संदेही के होने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम दबिश देकर आरोपी शिवम दास मानिकपुरी पिता सहनु दास मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष निवासी थाना केडार के कब्जे से बालिका को दस्तयाब कर थाना लाया गया है । बालिका के कथन पर प्रकरण में धारा 366, 376, भादवि 4,6 पास्को एक्ट जोड़ी गई । वहीं  आरोपी शिवम दास मानिकपुरी की गिरफ्तारी की शेष  कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।



Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment