महतारी वंदन योजना कार्यक्रम में जुड़े पीएम मोदी, महिलाओं को ट्रांसफर किया 1000 रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2024 03 10 14 07 44 04 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

महतारी वंदन योजना कार्यक्रम में पीएम मोदी ऑनलाइन जुड़े और पात्र महिलाओं को 1-1 हजार रुपए ट्रांसफर किया। गौरतलब हैं कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए राज्य सरकार द्वारा 01 मार्च 2024 से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जा रही है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा, हमारी सरकार के बीते 10 वर्ष महिलाओं के मान-सम्मान, समृद्धि और सुरक्षा को समर्पित रहे हैं। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना कार्यक्रम में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं

महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख 12 हजार 800 महिलाओं के खाते में 655 करोड़ 55 लाख रुपये प्रधानमंत्री डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया।

यह योजना लागू होने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है। राजधानी समेत प्रदेश के 146 ब्लाक मुख्यालयों और 13 नगर निगम क्षेत्रों में सुबह 10 बजे महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया था। राजधानी के साइंस कालेज मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद सुनील सोनी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब सहित हजारों की तादात में महिलायें मौजूद है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment