एसडीएम ने 3 दिन तीन दिवस के भीतर मांगा था जवाब 6 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं दी गई जांच प्रतिवेदन। जानकारी अनुसार मंगल सिंह राठिया पिता चमार सिंह राठिया निवासी रायकेरा द्वारा 30/06/ 2021 को एसडीएम कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमें मंगल सिंह राठिया द्वारा अपने मकान RKH 71/67 बताया उक्त मकान को शासन द्वारा एनटीपीसी तलाई पाली हेतु भू अर्जन कर अधिग्रहण कर लिया गया है जिसमें अभी तक उनको पुनर्वास राशि प्राप्त नहीं हुआ है , प्राप्त आवेदन पर अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा 02/07/2021 द्वारा एनटीपीसी तलाईपाली को आवेदक द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर एनटीपीसी तलाईपाली को तीन दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा गया था लेकिन आज पर्यंत तक ना कोई जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत हुआ है ना ही हितग्राही को मुआवजा प्राप्त हुआ है , मुवावजा प्रकरण में भर्राशाही को लेकर एनटीपीसी के खिलाफ प्रभावित किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।