एनटीपीसी तिलाईपाली की हिटलरशाही , अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा के आदेश की कर रहा अवहेलना …. प्रभावित किसान मुवावजा के लिए लगा रहे चक्कर !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEg9EHNm25vWy9n9GXpNuQ0veJNEIl6VNrSUp0XSAXpahlC7aztQ6c4m7uxYXz56ZnXEvfZgycNUP8QNVCS5AcDM1c1oWEz5VD4BxEeG Xc6OSCMoPR3hxAXcQlvUleajMWxNBOW7 EWOKsINhn o RL1UI GgbRnyihytLBL84dMntBZHGM1C2A4XCr1w=w400 h198एसडीएम ने 3 दिन तीन दिवस के भीतर मांगा था जवाब 6 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं दी गई जांच प्रतिवेदन। जानकारी अनुसार मंगल सिंह राठिया पिता चमार सिंह राठिया निवासी रायकेरा द्वारा 30/06/ 2021 को एसडीएम कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमें मंगल सिंह राठिया द्वारा अपने मकान RKH 71/67 बताया उक्त मकान को शासन द्वारा एनटीपीसी तलाई पाली हेतु भू अर्जन कर अधिग्रहण कर लिया गया है जिसमें अभी तक उनको पुनर्वास राशि प्राप्त नहीं हुआ है , प्राप्त आवेदन पर अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा  02/07/2021 द्वारा एनटीपीसी तलाईपाली को आवेदक द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर एनटीपीसी तलाईपाली को तीन दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा गया था लेकिन आज पर्यंत तक ना कोई जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत हुआ है ना ही हितग्राही को मुआवजा प्राप्त हुआ है , मुवावजा प्रकरण में भर्राशाही को लेकर एनटीपीसी के खिलाफ प्रभावित किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया है ।

AVvXsEhhxWv1RFW68Rl10yx2k vVhiOVuGX75Zx6zuGH94QObhMvZ p50hZEJvYLVFZwBhT B3NCqxcCdeZF6coxsv7JMOPiqxx2pAwYkjeovKjmJAKsFwk288dW nSbuVBjQjMKrWwifHIjBayZTNlyiuka2C5aFREzp0mIXvaeSMSnongCsu9AbAHcAv2voQ=w274 h400




Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment