Law and Order Duty – 48 घंटे 400 जवानों और 25 पेट्रोलिंग की निगरानी में शहर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

AVvXsEgTRv y nOGM74A5lk8f1PFYxFt5cXcym4Py8JnqcfXH0NM0Gvg8DjQcsoaQB5APtIYU3fDZEtFAPA LQus0GgfKWSB159oQLYpkTXPjXFQG1Z0OtoPA3QzTY8YWEHjmjDnbgxhUR78w 98z1gA epHOCINJTqzD2K1ug41TCimPJKcl7ggLID4DIxjQg=w400 h315

होली एवं शब-ए-बारात पर्व


पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोर्स का एडिशनल एसपी ने किया ब्रीफ


चिन्हित पाइंट पर तीन सवारी वाहन चालकों की चेंकिग


शहर के विभिन्न चौक, चौराहों पर ढाई घंटे पुलिस की फ्लैग मार्च


होली एवं शब-ए-बारात पर्व शांतिपूर्वक मनाने व विधि-व्यवस्था दुरूस्त बनाये रखने के मद्देनजर गुरूवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम में फालिंग  हुये पुलिस बल को एएसपी लखन पटले द्वारा ब्रीफ कर लगातार 48 घंटे की ड्यूटी करने के निर्देश दिया गया है । जवानों को शरारती व आपराधिक तत्वों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिये गए हैं । शहर में चिन्हित पांइट पर तीन सवारी वाहन चालकों के वाहनों की जप्ती की जावेगी जो होली के बाद उन्हेंमिल पायेगा जिला पुलिस द्वारा शहरवासियों से अपील किया गया है कि वे अपने-अपने पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनायें , किसी प्रकार की विधि व्यवस्था भंग नहीं होने दें चौक चौराहे पर हुड़दंग नहीं करें यदि किसी प्रकार की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी, होली एवं शब ए बारात पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शहर एवं तहसीलों में पुलिस अलर्ट मोड में है।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment