वार्ड नं.10 में आरिफ खान , बब्बर सहित सैकड़ों ने किया ‘आप’ प्रवेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220604 WA0043

प्रभारी सिरिल धृतलहरे के नेतृव में जिलाध्यक्ष भरत दुबे ने दिलाया पार्टी प्रवेश

IMG 20220604 WA0044

जिला संगठन मंत्री योगेन्द्र कुलदीप, जिला सचिव राजीव गुप्ता और विधानसभा अध्यक्ष गोपाल बापोड़ीया की रही गरिमामय उपस्थिति

IMG 20220604 WA0042

रायगढ़ – रायगढ जिले में आम आदमी पार्टी प्रवेश का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। कल वार्ड नं.10 में भी सैकड़ों वार्डवासियों ने पार्टी प्रवेश किया। प्रदेश सह-संगठन मंत्री सिरिल धृतलहरे के नेतृत्व में युवा नेता आरिफ खान और बब्बर खान सहित सैकड़ों महिला-पुरुषों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। रायगढ़ जिलाध्यक्ष भरत दुबे ने अपने हाथों से पार्टी की टोपी पहनाकर सभी को पार्टी प्रवेश कराया। आम आदमी पार्टी के रायगढ़ जिला संगठन मंत्री योगेन्द्र कुलदीप, जिला सचिव राजीव गुप्ता और विधानसभा अध्यक्ष गोपाल बापोड़ीया भी इस प्रवेश कार्यक्रम में उपस्थित थे।


सभी वार्डवासियों ने मिलकर दिल्ली बदलिस, पंजाब बदलिस और अब बदलबो छत्तीसगढ़ के नारे लगाकर पार्टी प्रवेश किया। युवा नेता आरिफ खान ने बताया कि वे अरविंद केजरीवाल के नीतियों से प्रभावित हैं। उन्होंने आगे बताया कि उनके वार्ड में अभी पानी की बहुत समस्या चल रही है और कांग्रेस-भाजपा से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। थक-हारकर अब केजरीवाल के आम आदमी पार्टी का ही सहारा है। साथ ही दिल्ली में आए शिक्षा क्रान्ति को लेकर उन्होंने कहा कि सही मायनों में अब देश के आने वाली पीढी का भविष्य सुरक्षित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आगे पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देगी, पूरे तन-मन-धन से अपना दायित्व निभाएंगे।


बब्बर खान ने अपने वक्तव्य में कहा कि मैं आम आदमी पार्टी से बहुत ही प्रभावित हूँ। छत्तीसगढ़ को ही नहीं पूरे देश को आप जैसी पार्टी की आवश्यकता है। वर्तमान केंद्र सरकार में जहाँ महँगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और साम्प्रदायिक तनाव बढ़ा है, जो अखंड भारत के स्वपन को चकनाचूर कर रही हैं। वही छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार जल, जंगल और जमीन के लड़ाई में अपनी कथनी और करनी में अंतर नज़र आ रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली और पंजाब में ये साबित कर दिया है कि ईमानदारी से सरकार बनाकर चलाई जा सकती हैं, आप की सरकार बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं भ्रष्टाचारमुक्त बुनियादी ढांचे का जो स्वरूप लेकर आई है, उससे नए भारत का निर्माण होगा। बब्बर खान ने सभी शहर वासियों से अपील किया कि एक बार आप ईमानदारी से आप को मौका दें ताकि हमारे छत्तीसगढ़ में भी बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे व्यवस्था हो और राज्य भ्रष्टाचारमुक्त हो सके।


इस प्रवेश कार्यक्रम में प्रवेश करने वालों में मुख्य रूप से आरिफ खान, बब्बर खान, सलीम खान, जाफर खान, नकुल राणा, हसीन वारसी, तसलीम वारसी, सलीम वारसी, सूरज सारथी, चंद्रा सारथी, अर्जुन चौहान, आरती चौहान, सीता राणा, अकबर राणा, जुलेखा राणा, सीता सारथी, सायरा बानो, अरमान खान, रहमान खान, सोनू खान, शकीला खान, इकबाल खान, इलयास खान, रियाज खान, शब्बीर, नजबुन, रमजान, शैसन, शहजान, हीना, आशमाँ, तहसीन, आशिक, रंजीता, हमीदा, गुलेखा सहित सैकड़ों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment