आज ग्राम डेहरिडीह में रथयात्रा के शुभअवसर पर इनामी कर्मा नृत्य का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राधेश्याम राठिया शामिल हुए व भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन कर क्षेत्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना किये । रथयात्रा इनामी नृत्य का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम स्थान ग्राम आमापली, द्वितीय बांसमुडा व तृतीय गदगांव के नृत्य मंडली रही । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राधेश्याम राठिया जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्रीकांत राठिया (BDC) , नंदू डनसेना , श्यामलाल राठिया सरपंच डेहरीडीह , रामूदास महंत सरपंच राबो ने विजेता उप विजेता को पुरुस्कार वितरण किया । उक्त कार्यक्रम ग्राम पंचायत डेहरिडिह पंचगण व ग्रामीण के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।