---Advertisement---

3 टायर चोरो को गिरफ्तार करने पुलिस को मिली सफलता

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220715 WA0033

पूंजीपथरा थाना की कार्यवाही

पूंजीपथरा थाना में 14 जुलाई 22 को वेजरन प्लांट प्रबंधन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इनके चिरईपानी स्थित प्लांट जंहा ट्रेलर व बड़ी गाड़ियों का ट्राली निमार्ण होता है के मेंटनेश यार्ड से दिनांक 11जुलाई 22 के दरम्यानी रात को 02 नग अपोलो कंपनी का नया ट्रेलर वाहन का टायर कीमती करीब 38000 रुपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है की रिपोर्ट पर 379 , 457 भा द वि का अपराध कायम कर विवेचना में लेकर विश्वसनीय मुखबिर लगा कर पता तलाश किया गया जो मुखबिर सूचना मिला की तीन व्यकित तौकीर खान अमर राजभर मुकेश चौहान जो तीनों वेजरन प्लांट में काम करते है नया टायर बेचने के लिये ग्राहक खोज रहे है सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस सउनि आशिक रात्रे हमराह स्टाप आर० खेमलाल चौहान उमाशंकर भगत भगवती रत्नाकर विद्यासिदार उक्त तीनों व्यक्ति को तत्काल अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ किये तब तीनो आरोपी गण एक राय होकर प्लांट से टायर चोरी करना स्वीकार कर प्लांट के पीछे झाड़ी में चोरी कर छुपा कर रखे 02 नग टायर को निकाल कर पेश किए तब टायर को जप्त कर तीनो आरोपियों को आज दिनांक 15 जुलाई 22 को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु माननीय न्यायालय रायगढ़ पेश की गई।



Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment