चोरी की स्कूटी बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपी गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231122 WA00443

डेस्क खबर खुलेआम www.khabarkhuleaa.com

चोरी की स्कूटी को बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को आज दोपहर हेमू कालाणी चौक के पास चक्रधरनगर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच के दौरान पकड़ा गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारियों द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लागने मुखबिर तैनात किया गया है । इसी क्रम में आज दिनांक 22/11/2023 के दोपहर चक्रधरनगर थाने के स्टाफ एवं यातायात पुलिस द्वारा हेमू कालाणी चौक के पास वाहनों की जांच कार्रवाई की जा रही थी । इसी दरमियान थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को क्षेत्र में दो संदिग्ध युवक एक काले रंग की स्कूटी बेचने के लिए कुछ लोगों से चर्चा करने के संबंध में सूचना मिली । थाना प्रभारी द्वारा पेट्रोलिंग एवं चौक पर वाहन जांच कर रहे स्टाफ को एक स्कूटी में घूम रहे दो संदिग्ध युवकों पर नजर रखने निर्देशित किया गया । हेमू कालाणी चौक पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा काले रंग के स्कूटी क्रमांक CG 04-LN/6184 में घूम रहे दो संदिग्ध लड़कों को रोका गया । दोनों युवक- शेर सिंह उर्फ बब्लू निवासी ग्राम बोंदा थाना सरिया एवं दीपक चौहान निवासी लाखे नगर रायपुर से पूछताछ कर स्कूटी के कागजात दिखाने को कहने पर दोनों कागज नहीं होना बताये । दोनों लड़कों पर संदेह होने से चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरटीओ रायपुर से वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया, स्कूटी के अन्य व्यक्ति के होने की जानकारी मिली । दोनों लड़कों से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर दोनों स्कूटी को चोरी का होना और स्कूटी को बेचने के लिए ग्राहक तलाश करना बताए । दोनों आरोपी (1) शेर सिंह उर्फ बब्लू चौहान पिता तेजराम चौहान उम्र 25 साल निवासी ग्राम बोंदा थाना सरिया (2) दीपक वर्मा पिता अशोक वर्मा उम्र 20 साल लाखेनगर रायपुर को मय चोरी की स्कूटी क्रमांक CG 04-LN/6184 समेत हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिन पर थाना चक्रधरनगर में धारा 41(1+4)सीआरपीसी/379 आईपीसी के तहत वैधानिक कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां आरोपियों के विरुद्ध जेल वारंट प्राप्त होने पर थाना चक्रधरनगर स्टाफ द्वारा आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है ।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment