नगर पंचायत स्वच्छता अभियान में लगा रहा बट्टा , सफाई आदेशों को दिखा रहे ठेंगा … फोटो खींचकर सिर्फ खानापूर्ति ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231002 073129

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर पूरे देश को स्वच्छता के साथ स्वस्थ रखने का संदेश दिया है प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य में सार्वजनिक स्थानों देव स्थलों के आसपास साफ रखने की अपील की थी जिस तारतम्य में पूरे देश मे स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वही इसके उल्ट घरघोड़ा नगर पंचायत प्रधानमंत्री के संदेश और राज्य शासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है ।

IMG 20231002 072132

घरघोड़ा नगर पंचायत के अधिकारी सिर्फफोटो खिंचवा कर अपने कर्तब्यों से इति श्री कर ले रहे है। घरघोड़ा नप के सार्वजनिक जगहो के साथ देव स्थलों के आसपास फैली गंदगी बताती है कि घरघोड़ा नगर पंचायत का स्वछता अभियान कितना कारागार है विभाग इन महत्वपूर्ण जगहों को ही साफ रखने में सफल होते तो नगर स्वच्छ और स्वस्थ नगर बन सकता है ।

IMG 20231002 072409

वही जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हए भी नगर पंचायत कोई सिख नही लेना चाहता है कागजो में ही सभी कार्य को निपटा दिया जा रहा है सफाई कार्य को पूरी तरह से नजर अंदाज किया जा रहा है ।

IMG 20231002 072906

नगर की नालियां बजबजा रही है गंदगी की बदबू की वजह से लोगो का नालियों के आसपास रहने वालों का रहना चलना दुश्वार हो गया है । नगर पंचायत जिस तरह से भ्रस्टाचार में लिप्त है उसी तरह नगर में सफाई कार्यो में लिप्त हो जाये तो शायद नगर की दिशा दशा बदल सकती है ।

IMG 20231002 072222

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment