लैलूंगा –विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोड़ासिया के मालीपारा में विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने अठारहगढ़माली समाज हेतु विधायक निधि से लगभग 10 लाख की लागत से समाज के सामुदायिक भवन निर्माण का पूजा अर्चना कर तथा फावड़ा चलाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान कोड़ासिया के माली समाज के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने विधायक चक्रधर सिंह का फूल माला के साथ गाजे-बाजे एवं घर घर में कलश स्थापित कर भव्य स्वागत किया इस दौरान विधायक ने उपस्थित सभी समाज के प्रबुद्ध जनो एवं महिलाओं को अभूतपूर्व स्वागत के लिए धन्यवाद दिया एवं जन सेवा के कार्यों हेतु हमेशा तत्परता से कार्य करने की बात कही साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ से आम जनो को होने वाले लाभ और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हो रहे चहुंमुखी विकास के संबंध में बताया। कार्यक्रम में भारी संख्या में समाज के गणमान्य लोग तथा महिलाएं व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


