जुवा खेल रहे शिक्षा अधिकारी के पुत्र के साथ इन विभागों के कर्मचारी सहित 8 जुआरी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

धरमजयगढ़। दीपावली के समय जुआ खेल कर अपनी किस्मत चमकाने की कोशिश करने वालों पर जुए के अड्डों पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम के निर्देश पर धरमजयगढ़ पुलिस ने पैनी नजर बनाई हुई थी।इसी क्रम बता दें,आज बीती रात धरमजयगढ़ पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। जिसमें नगर के राजागढ़िया के सामने 08 लोग स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठ कर रूपए लगाकर ताश के 52 पत्ते से हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा है।

जुआरियों में अश्विन भगत पिता अशोक भगत,कुश महंत पिता रामकृष्ण पतरापारा ,वेदांश दीवान पिता राजेश दीवान 29 वर्ष पतरापारा लक्की केरकेट्टा ,आशीष केरकेट्टा पिता मनोज केरकेट्टा , कमलेश सिंह पिता नरेंद्र 31 वर्ष नीचे पारा , दीपेश सारथी पिता रविशंकर सारथी 24 वर्ष पतरापारा,दीप सिंह पिता रामाधार पतरापारा धरमजयगढ़, के कब्जे से 8400 रुपए एवं ताश के 52 पत्ते जप्त कर जुआ अधिनियम 3,2 के तहत कार्यवाही किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment