खबर खुलेआम
रायगढ़ को हरा कर कोरबा सेमीफाइनल में
घरघोड़ा – इंटर डिस्ट्रिक्ट वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ का ग्रुप ए का मैच आज घरघोड़ा स्टेडियम में कोरबा एवं रायगढ़ के मध्य खेला गया , मैच से पहले डीएनएस पांडे अधिकारी एनटीपीसी सुरेश क्रिस्टोफर सचिव कोरबा संतोष पांडे अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास कराया, रायगढ़ के कप्तान अभिषेक गुप्ता कोरबा कप्तान सोनू टास, कोरबा वेटरन क्रिकेट संघ ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया शानदार ट्रफ विकेट जिसको क्यूरेटर किशोर पटनायक एवम टीम के अथक मेहनत से शानदार बनाया गया था विकेट की तरफ दोनो टीमों के खिलाड़ियों द्वारा किया गया परंतु इस वर्ष घरघोड़ा स्टेडियम का हरा पन समाप्त हो जाने पर निराशा व्यक्त किया, शानदार विकेट पर कोरबा में 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसमें नरेश कश्यप 60रन नरेंद्र 50 रन रतन 50 रनों का योगदान दिया रायगढ़ जिले की ओर से कमलेश शर्मा 2, विकेट अंकित बिस्वाल 1 विकेट रायगढ़ की ओर से संजय सिकदर एवं संतोष पांडे ने गेंदबाजी की अच्छी शुरुआत की उसके पश्चात यशपाल भगत राजेश यादव राजा शुक्ला अंकित बिस्वाल ने गेंदबाजी किया । कोरबा के 193 रनों का पीछा करते हुए रायगढ़ जिले की टीम अच्छी शुरुआत की जिसमें संजय सिकदर 11रन उप कप्तान चंद्रहास सिंह 7 रन कमलेश शर्मा 43रन संतोष पाण्डेय 8रन कप्तान अभिषेक गुप्ता 13 रन यशपाल भगत 8 रन राजेश यादव 17 रन धीरेंद्र सिन्हा 2 रन अंतिम ओवरों में अंकित बिस्वाल ने शानदार 18 गेंदों पर नाबाद 30 रनों का योगदान दिया, धीरेंद्र सिन्हा 2 रनों पर नाबाद रहे । रायगढ़ जिला के हर बल्लेबाजों अच्छी शुरुआत की परंतु रन रेट बढ़ाने के कारण लगातार विकेट गिरता गया । रायगढ़ की टीम 20ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना सकी, रायगढ़ जिले के टीम मैं फील्डिंग भी एक माइनस पॉइंट रहा कई कैच छूटे अन्यथा कोरबा की टीम कम रनों पर रोक सकते थे रायगढ़ जिले के कोच राकेश बेहरा मैनेजर उमेश शर्मा इस अवसर पर मौजूद थे मीडिया के प्रेम अग्रवाल बसंत रात्रे ने भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।