फर्जी तरीके से मोटर सायकल फायनेंस कराकर दूसरो के पास बेचने वाले एक गिरोह का हुआ पर्दाफाश,दर्जनों बाइक के साथ 6 आरोपी गिरफ़्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230527 220355

बरमकेला। नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत बरमकेला/सरिया थाना क्षेत्र में एक गिरोह बरमकेला अंचल के कई गांव में जाकर महिला समूहों को बहला फुसलाकर उनसे ठगी कर लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीणों के आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एव उनका पासपोर्ट फोटो जमा करवाकर उनके दस्तावेजों के आधार पर ऑटो फायनेंसर और ऑटो सेन्टर के मैनेजर से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर ग्रामीणों के दिये गये कागजात के आधार पर स्वयं से ऑटो लोन फायनेंस कराकर मोटर सायकल और स्कूटी को शो रूम से स्वयं निकालकर रख लेते थे तथा उक्त मोटर सायकलो को खुद का बताकर ग्रामीण इलाकों में कम दामों में बेच दिया करते थे। जिसमे प्रार्थिया सुभाषिनी सिदार निवासी हेडसपाली थाना बरमकेला और सरिया निवासी अंबिका यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके पास अभी कोई मोटर सायकल नहीं है तथा वे किसी भी प्रकार का मोटर सायकल फायनेंस नही कराये है। उनके घरो पर डाक के माध्यम से मोटर सायकलों को आरसी बुक कार्ड एवं फायनेंस कंपनी के नोटिस उनके घरो पर आ रहे है, उपरोक्त रिपोर्ट पर थाना बरमकेला तथा थाना सरिया मे अपराध क० 83/ 2023 धारा 420 दद्धि कर मामला विवेचना में लिया गया। उपरोक्त फर्जीवाड़े के खुलासा हेतु पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ के दिशा निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार कुंवर के नेतृत्व में इस तरह जिले के भीतर हो रही फर्जी फायनेंस की खुलासा एवं आरोपियों की पतासाजी तथा अपराध विवेचना हेतु थाना बरमकेला एवं थाना सरिया पुलिस तथा जिले के सायबर सेल की संयुक्त टीम को फर्जीवाडा गिरोह के कुल 06 आरोपीयों से 14 फर्जी फायनेंसशुदा मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 27.05.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जिसमे गिरफ्तार आरोपी सेतराम चौहान, कार्तिक राम चौहान, दीपक पटेल के द्वारा जिले के भीतर एवं बाहर जिला महासमुन्द्र एवं रायपुर क्षेत्र में भी हमारे जिले के नागरिको के नाम से फर्जी ऑटो फायनेस करा लिया गया है जो उपरोक्त संबंध में भी जांच की जा रही है।

ये है गिरफ्तार आरोपीगण

1.दिनेश चौहान पिता घुराउ चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी बोदा थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ०ग०) 2. रोहित पटेल पिता ईश्वर पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी सिंगारपुर थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ०ग०) 3. संतराम चौहान पिता स्व० शोकीलाल चौहान उम्र 43 वर्ष निवासी बरपाली थाना सरिया जिला सारगढ़ बिलाईगढ़ (छ०ग०) 4. कार्तिक राम चौहान पिता जयकुमार चौहान उम्र 37 वर्ष निवासी बरपाली थाना सरिया जिला सारगढ़ बिलाईगढ़ (छ०ग० 5. अविनाश पटेल पिता नेहरूलाल पटेल उम्र 23 वर्ष स्थाई पता ग्राम सिंगारपुर थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (७०००) 6. दीपक पटेल पिता शोकीलाल पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी कनकीडीपा थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ0ग0)

  1. मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क० सीजी 13 ए टी 9967, 2. मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क० सीजी 13 ए. टी. 8815,3 मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क० सीजी 13 ए टी 9954, 4. मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क० सीजी 13 ए यू 0682
  2. मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क० सीजी 13 ए यू 0865,6. मोटर सायकल प्लेटिना क० सीजी 13 ए यू 0506,7. मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क० सीजी 13 ए टी 9960, 8. मोटर सायकल बजाज एवेन्जर सोल्ड चेचिस नं0 MD2B57CX7NCF61651 इंजन नं० PDXCNF43784, 9. बजाज प्लेटिना मोटर सायकल सोल्ड जिसका चेचिस नं0 MD2A76AX79WK00452 इंजन नं० PFXWNK86806, 10. बजाज प्लेटिना मोटर सायकल सोल्ड जिसका चेचिस नं0 MD2B77AX6NWJ04418 इंजन नं० PFXWNH 87989, 11. बजाज प्लेटिना मोटर सायकल सोल्ड जिसका चेचिस नं0 MD2A76AXXNWF37359 इंजन न PEXWNF65699, 12. होण्डा एक्टीवा सोल्ड जिसका चेचिस नं0 ME4J91AKMW408661 इंजन न० JF91EW7408718, 13 होण्डा एक्टीवा सोल्ड जिसका चेचिस नं० ME4JF91AGND098214 इंजन न० JF91ED7098237, 14. होण्डा एस0पी0 साईन सोल्ड जिसका चेचिस नं0 ME4JC83DGND051095
    कुल जुमला किमती
    1120000 रुपये।

उपरोक्त कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार कुंवर के नेतृत्व में थाना बरमकेला के सउनि अंजान सिंह कंवर आरक्षक कन्हैया चौहान, दिनेश कुमार चौहान, मिनकेतन पटेल, थाना सरिया के सउनि विजय गोपाल,प्रधान आरक्षक 307 अर्जुन सिंह पटेल, आरक्षक विमल किशोर जांगड़े एवं सायबर सेल टीम के प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर पण्डा आरक्षक राजकुमार साव का सराहनीय योगदान रहा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment