
desk khabar khuleaam


जशपुर जिले में पत्थलगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कटपत्ती नामक जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में क्षेत्र का आदतन जुआरी ‘बुंदेल’ भी शामिल है, जिसे पड़ोसी जिलों की पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने मौके से ₹1,02,000 नकद और 6 मोटरसाइकिल जब्त की हैं।
पुलिस ने मारा छापा
मामला पत्थलगांव के ग्राम बेलडेगी के सड़क किनारे खेत का है, जहां 4 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पत्थलगांव पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर छापा मारा।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद रकम
- शेरू खान (₹16,000)2. त्रिभुवन सिंह (बुंदेल) (₹15,000)3. श्रवण साय (₹16,000)4. शुकरू यादव (₹15,000)5. सदर राम (₹15,500)6. चन्द्रप्रकाश (₹13,000)7. मदन यादव (₹11,500)
‘बुंदेल’ ने की पहचान छिपाने की कोशिश
आदतन जुआरी ‘बुंदेल’ काफी देर तक पुलिस को गुमराह करता रहा और अपना नाम छिपाने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने सच उगल दिया।
थाना प्रभारी और SDOP घायल
कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी मच गई, जिससे थाना प्रभारी विनीत पांडे गिर पड़े और उनकी तीन उंगलियों में फ्रैक्चर हो गया। वहीं, SDOP ध्रुवेश जायसवाल भी चोटिल हो गए।
आरोपियों पर केस दर्ज,जाएंगे जेल
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2), 112(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
