मेला देखने गई महिला से गैंग रेप के 1 नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

20 अगस्त 24 को पीड़िता उम्र 27 वर्ष थाना पुसौर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई के दिनांक 19 अगस्त 24 को मेला जाने निकली थी तो रास्ते में उसके साथ आस पास के गाँव के कुछ लड़के बलात्कार किये। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध १९५/२४ धारा ७०(१), १४०(३), ३५१(३) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पीड़िता के बयान एवं आरोपी से पूछताछ के आधार पर अब तक की विवेचना में ०८ आरोपी की पहचान किया गया जिसमे से ०१ नाबालिग एवम् ०६ बालिग़ कुल ०७ आरोपी को गिरफ़्तार कर आज दिनांक २१/०८/२४ को माननीय न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा नाबालिग को बाल सम्प्रेषण गृह एवं अन्य सभी आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पीड़िता का मेडिकल मुलाहिज़ा करवाया गया। पीड़िता का स्वास्थ्य सामान्य है। मामले में अग्रिम विवेचना जारी है। गिरफ़्तार आरोपी के नाम१. राहुल चौहान , १९ वर्ष२. ⁠मोनू साहु, २३ वर्ष३. ⁠राहुल खड़िया, १९ वर्ष४. ⁠उत्तम मिर्धा, २० वर्ष५. ⁠नरेंद्र सिदार, २३ वर्ष६. ⁠बबलू देहरिया, १९ वर्ष७. ⁠नाबालिग बालक

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment