---Advertisement---

7 व 8 जून को घरघोडा स्टेडियम में मचेगा क्रिकेट का धमाल , प्रदेश भर के खिलाडी करेंगे शिरकत

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230605 WA0060

डेस्क खबरखुलेआम

मैच को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह, रायगढ़ कोरबा सरगुजा ग्रुप ए में शामिल

वेटरन क्रिकेट संघ छत्तीसगढ़ द्वारा इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 7 जून से 8 जून तक 4 जगहों पर आयोजित किया जा रहा है,ग्रुप A रायगढ़ कोरबा एवं सरगुजा जिला की टीम है जिनका मैच घरघोड़ा स्टेडियम में खेला जाएगा, ग्रुप बी में दुर्ग, रायपुर ग्रामीण एवं बस्तर की टीम है ग्रुप डी का मैच सिमगा में खेला जाएगा, ग्रुप सी में भिलाई, दुर्ग ग्रामीण एवं धमतरी की टीमें हैं इनका मैच भिलाई में खेला जाएगा, ग्रुप डी का मैच डब्ल्यू आर एस रायपुर में खेला जाएगा इस ग्रुप में रायपुर ,सीएसईबी एवं महासमुंद की टीमें है। घरघोड़ा में आयोजित होने वाले इंटर डिस्ट्रिक्ट वेटरन क्रिकेट में 7 जून को प्रातः 6:00 से कोरबा के विरुद्ध सरगुजा का मध्य होगा 7जून को ही दूसरा मैच दोपहर 3:00 से सरगुजा एवं रायगढ़ के मध्य खेला जाएगा 8जून को प्रातः 6:00 कोरबा एवं रायगढ़ के मध्य खेला जाएगा।

IMG 20230605 WA0059


छत्तीसगढ़ वेतन क्रिकेट संघ के सचिव तरुणेश परिहार प्रांतीय उपाध्यक्ष एवम जिला अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव राम चंद्र शर्मा ने सयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच में सभी वरिष्ठ खिलाड़ी भाग ले एवं इस प्रतियोगिता को सफल बनाएं,
इस वर्ष वेटरन का राष्ट्रीय प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में आयोजित होने की पूरी संभावना है, इंटर डिस्टिक में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी होगा सभी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा से सभी को अवगत कराए । इस प्रतियोगिता में वरिष्ट खिलाड़ियों को अवसर मिलता है प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए उमेश शर्मा जफर उल्ला अभिषेक गुप्ता किशोर पटनायक महेश दधीचि विनोद महामिया संजय सिकदर ,राजेश यादव यशपाल भगत, राजा शुक्ला चंद्रहास सिंह, चंद्रेश यादव, संजय राठिया, अंकित विश्वास, कमलेश शर्मा, विनय प्रसाद आशीष शर्मा अनिरुद्ध केवट धीरेंद्र सिन्हा शानू भियानी सचिन मिश्रा ऑल स्टार क्रिकेट क्लब के मनोज बिसवाल विजय सिन्हा सोमदेव मिश्रा किरोड़ी तायल विजय शर्मा विनोद इक्का
सभी क्रिकेट खिलाड़ी एवं आयोजन समिति के लोग इस आयोजन को सफल करने के लिए प्रयासरत हैं।
खेल नगरी घरघोड़ा में हर प्रतियोगिता को पूरा नगरवासी पूरा मनोयोग से सहयोग करते हैं एवं सफल भी करते हैं इसीलिए मध्य भारत का सबसे लंबा चलने वाला प्रतियोगिता आयोजित होता रहा है।
,

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment