नवीन कुंजारा में जुआ खेलते 6 जुआरी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240126 WA0075

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

कल दिनांक 25/01/2024 के शाम थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में माइनर एक्ट और मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही के लिए पेट्रोलिंग पर रवाना हुये थाना प्रभारी लैलूंगा पुलिस को ग्राम नवीन कुंजरा में सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्तियों के जुआ खेलने की सूचना मिला, सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ जुआ रेड कार्यवाही किया गया । मौके पर दो जुआ फड पर जुआ खेलते – (1) समारू मंहत पितापंचराम मंहत उम्र 43 वर्ष साकिन (2) झासुदास पिता दशरथ दास मंहत उम्र 36 वर्ष (3) राजेश बंजारा पिता आनंद उम्र 23 वर्ष (4) कृष्ण दास पिता गंगा दास महंत उम्र 45 वर्ष (5) संजीव प्रधान पिता प्यारी लाल प्रधान उम्र 32 वर्ष (6) संजय श्रीवास पिता नेहरू श्रीवास उम्र 26 वर्ष सभी निवासी ग्राम नवीन कुंजारा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ को पकड़ा गया जिनके कब्जे से ₹6,100 और 52 पत्ती ताश जप्त हुआ । जुआरियों पर थाना लैलूंगा में धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक भेनानसियुस खेस, आरक्षक भूपेश राठिया, मन्नू खड़िया शामिल थे ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment