शासन द्वारा कई निर्देश लगातार प्रसारित होते रहे उनको समय पर बहुत कम पूरा होते देखा जाता हैं परंतु रायगढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा 5 दिनों में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर सभी के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया है घरघोड़ा विकासखंड में पदस्थ प्रधान पाठक प्राथमिक शाला आजामो घरघोड़ा का निधन 21 मई 22 को हो गया था विभाग एवं पूरा नगर शोकमय था, विभाग के द्वारा आवेदन मिलते ही 26 मई 22 को शासकीय प्रक्रिया पूरी कर अनुकंपा नियुक्ति उनके पुत्र को देने का आदेश प्रसारित कर दिया गया व्यक्ति की कमी को विभाग या कोई पूरा नहीं कर सकता परंतु शोकाकुल परिवार को शासन के आदेश के तहत मिलने वाली सुविधाओं का इतना कम समय में प्रदान करना शोकाकुल परिवार को मरहम का काम रायगढ़ शिक्षा विभाग ने किया अन्य विभागों के लिए एक मिसाल कायम की है, साथ ही अन्य जो भुगतान जी मिलना है उसकी भी प्रक्रिया तेज कर दी गई है घरघोड़ा विकास खंड शिक्षा कार्यालय भी इस प्रकरण में प्रभावशाली एवं प्रशंसनीय कार्य किया। रायगढ़ शिक्षा विभाग करोना काल में भी पूरे प्रदेश में ऑनलाइन क्लासेस में लगातार प्रथम स्थान पर रहा उसके पश्चात इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में रायगढ़ जिला के विद्यार्थियों ने शानदार परीक्षा परिणाम दिए उसके पीछे शिक्षा विभाग के शिक्षक प्राचार्य एवं विभाग के नियमों का पालन कराने वाली व्यवस्था भी है
सभी जानते हैं की शासकीय विभागों में अनुकंपा नियुक्ति एवं अन्य भुगतान के लिए कितनी परेशानी के लोग उठाते हैं उस वक्त मात्र 5 दिनों में पूरी प्रक्रिया कर नियुक्ति आदेश प्रदान करना निश्चित ही प्रशंसा का कार्य है,
प्रत्येक विभाग को इसी तरह अपने कर्मचारियों को समय पर शासन के आदेशों का लाभ दिलाना चाहिए ।