क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली दवाईयां सीरप, कैप्सुल के सेवन से नवयुवक पीढी नशे की लत से बर्बाद हो रही तथा नशे के सेवन से आये दिन नवयुवक अनैतिक कार्य चोरी व अप्रिय घटनाएँ कारित करते हैं। ऐसे अवैध कारोबारी नशाखोरी को बढ़ावा देकर नवपीढी को बिगाड़ कर अपना फायदा देख रहे हैं। इसी कारोबार व अवैध नशाखोरी को अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस कप्तान श्री अभिषेक मीना द्वारा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध नशाखोरी व कारोबारियों पर सक्रियता से कार्यवाही करने बाबत् दिशा-निर्देश दिया गया था। उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश व एस.डी.ओ.पी. धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर व पुलिस टीम को सतत् कर अवैध नशा कारोबारियों पर नजर गढाई रखी थी। जिसके फलस्वरूप दिनांक 30.03.2022 को सक्रिय मुखबीरों से सूचना मिला कि एक व्यक्ति पुराना जिंदल बैरियर लकडा फेब्रीकेशन के सामने मेन रोड घरघोड़ा पास अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल बिक्री कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा तत्काल मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। एस.डी.ओ.पी. धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर निरी. अमित सिंह तत्काल अपनी टीम को रवाना किया गया तथा उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। जो उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम दीपक वारे पिता सोहन वारे उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 04 अंबेडकर नगर घरघोडा का होना बताया तथा प्रतिबंधित अवैध नशीली कैप्सुल को बिक्री हेतु रखना बताया। आरोपी दीपक वारे से प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल Dicyclomine hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules SPAS-TRANCAN PLUS कुल 18 पत्ता जिसमें कुल 432 कैप्सुल है कुल कीमति 4266रू. को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21(बी) के तहत् कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. धरमजयगढ़, दीपक मिश्रा, निरी. अमित सिंह, थाना प्रभारी घरघोड़ा, सहा.उपनिरी. चंदनसिंह नेताम, आरक्षक नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत, म.आर. सीमा लकडा की विशेष भूमिका रही।