तमनार थाना में प्रार्थी शिवप्रसाद बंजारा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05 मई 23 के रात 10.00 बजे से दिनांक 06 मई 23 के सुबह 06.00 बजे के मध्य जेपीएल पावर प्लांट तमनार से रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा प्लांट परिसर से लोहे की पाईप बड़ा 03 नग एंगल 03 नग, रोलर 04 नग किमती करीबन चालीस हजार रू. को चोरी कर ले गया है । तमनार थाना में आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया , विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। प्रार्थी एंव गवाहो को पूछताछ किया गया । प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी का पता तलाश किया गया संदेही आरोपी मोरजीम हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया , आरोपी मोरजीम हुसैन से पूछताछ में बताया गया है प्लांट परिसर से चोरी कर समान अपने किराये के मकान के बाड़ी पीछे छुपा कर रखना रखा है आरोपी के बताए अनुसार जगह से माल बरामद कर पुलिस ने कब्जे में लिया गया है। आरोपी मोरजीम हुसैन के विरूद्ध न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है। कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज प्रा देव कुमार राठिया आर नंदू पैंकरा थाना स्टाप शामिल रहे।
40 हजार रुपये का चोरी के लोहा के साथ आरोपी गिरफ्तार , पुलिस ने आरोपी को भेजा रिमांड पर
Updated On: May 7, 2023 4:20 pm