बावन परियों के साथ 4 जुआरी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

desk khabar khuleaam

24 जुलाई 24 कि शाम थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक श्रीनाथ त्रिपाठी को मुखबिर से मिली जुआ की सूचना पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम गोर्रा में जुआ रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस टीम द्वारा ग्राम गोर्रा आम रोड़ में तास पत्ती पर हार जीत का दावं लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरी – (1) मोहपाल कुर्रे पिता फागु कुर्रे निवासी गोर्रा (2) धनुर्जय चौहान पिता फागुलाल चौहान निवासी जोरा पाली (3) भुनेश्वर साहू पिता संत राम साहू निवासी कौवा लाल (4) कैलाश श्रीवास पिता कृष्ण चंद्र श्रीवास निवासी गोर्रा थाना कोतरारोड को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके पास और फड से जुमला रकम 6,600/- व 52 पत्ती तास, एक प्लास्टिक बोरी जप्त किया गया है । जुआरियों के कृत्य पर थाना कोतरारोड़ में धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिरोध अधिनियम 2022 के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment