4 दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
AVvXsEg Lxt2ilv F9H NyOORSMj58AM7EDEHm9QZGm1hMvbd ynoL5oHmIg zULhNy0LsPS6XTEoneatVdpIqFp6d5 0I2Gd2GmjWEaP0B vbdR9XLUcfxtr3azzsO02B95 kRHWG7QgJU4tQUnoARHhmUVR6VNsAdhVo6mcxjM aea 2hkmpA3clclsq2byg=w304 h400

घरघोड़ा के टाउन हॉल में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शिवानी सिंह सिविल मजिस्ट्रेट , अध्यक्षता दीपक मिश्रा एसडीओपी धर्मजयगढ़ , कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिद्धार्थ अनंत तहसीलदार  अमित सिंह थाना प्रभारी , डॉ. एसआर पैकरा चिकित्सा अधिकारी , केपी पटेल शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा रहे ..


AVvXsEj5rqvLecUa3ZIoKYeuVubsxClNshn84hlS2 z BRCsqYv90eQ X3AlmqlQUfKVRv etzN z0 jFi41P8YZzfs 08elVPLqMbNU1c03qH1gX5s3qdhs9HCMf 0g UQ3rhPJGZcgtXCiLs3jwexe4AC8ZlXKnwb 7zdHrOwjqm6OPuGa4HNK0PeTnwt1fw=w400 h338


4 दिवसीय जिला स्तरीय आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में जिलेभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया है जिसमे सारंगढ़ , रायगढ़ , तमनार , छाल , धरमजयगढ़ सहित क्षेत्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया है ।  मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना के साथ खेलने के लिए  प्रेरित किया है । सिंगल में 32 टीम ,  डबल में 31 , 35 प्लस में 16 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने खेल का जौहर दिखाने के लिए तैयार है । प्रतियोगिता के शुभारंभ में खिलाड़ियों के साथ दर्शकों से दीर्घा भरी हुई थी ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

समारोह का उदघाटन सिविल मजिस्ट्रेट श्रीमती शिवानी सिंह ने फीता काट कर किया । वही दीपक मिश्रा एसडीओपी , अमित सिंह थाना प्रभारी , डॉ. एसआर पैंकरा , संतोष पाण्डेय के बीच सद्भावना मैच खेला गया ।



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment