

नगर पंचायत के प्लेसमेंट कर्मचारी तहसील अध्यक्ष गौतम उईके ने बताया कि प्रदेश में जब 2018 में नवीन सरकार सत्तारूढ़ हुई तब से लेकर 2021 तक कर्मचारियों के पीएफ राशि जमा नहीं किया गया है, करोड़ों रुपए आज भी सरकार के पास लंबित पड़े हैं, जिसके कारण प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर सरकार के खिलाफ में धरना आंदोलन हड़ताल अनेकों बार किया जा चुका है, कार्यालय में ताला लगाने से लेकर राजधानी रायपुर तक प्रदर्शन किया जा चुका है, बार बार आन्दोलन कर कर्मचारी आर्थिक व मानसिक रूप व्यथित हो चुके हैं। सरकार को प्लेसमेंट कर्मचारियों की चिंता नहीं है, कर्मचारी का वेतन कम उपर से पीएफ जमा नहीं होने से परिवार पालना भी मुश्किल हो गया है, प्रदेश में हजारों प्लेसमेंट कर्मचारी हैं जिनको अपना परिवार चलाना होता है, इस तरह से हमारे मांगों को दरकिनार किया जाता रहा है तो कर्मचारियों के साथ साथ परिवार के सदस्य भी आने वाले समय सरकार से हिसाब मांगने को मजबूर होगी। धरमजयगढ़ विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता हड़ताल पर रहेंगे इसकी सूचना अपने अपने विभाग को आवेदन के माध्यम से प्रेषित कर दिया गया है, हड़ताल अवधि में रहते तक सभी कर्मचारियों का प्रतिदिन का वेतन भुगतान किया जाये इसकी भी मांग रखी गई है, विधानसभा के विधायक के पास हमारी समस्याओं को लेकर हमने की दफा चर्चा भी कर चुके हैं परन्तु आज दिवस तक सिर्फ आश्वासन मिला है, इस बार भी मांगों को सामने रखा है विधायक जी को मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री के पास हमारी व्यथा रखना चाहिए जिससे हमारे लोगों को उन पर विश्वास बना रहे, प्लेसमेंट कर्मचारीयों के साथ अन्य कर्मचारी संघ भी साथ खड़े है, हमारे विषयों को कर्मचारी संघ भी सरकार के पास रख चुका है, परन्तु अंधेरे नगरी चौपट राजा के तर्ज़ पर हमारे लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है, हजारों प्लेसमेंट कर्मचारी सरकार से नाराज़ है, जबकि सत्ता दल के घोषणा पत्र में प्लेसमेंट कर्मचारीयों को अर्धशासकीय कर्मचारी करने की बात कही गई थी, संविदा कर्मी की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं, वेतन विसंगति जैसे मूलभूत सुविधाओं से उपेक्षित प्लेसमेंट कर्मचारी प्रदेशव्यापी आंदोलन कर फिर एक बार सोये सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे।


