3 साल से शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाने वाला दगाबाज आशिक पुलिस के हत्थे चढ़ा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230620 153516 1

डेस्क खबर खुलेआम से पावेल अग्रवाल की खासमखास रिपोर्ट

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को शादी का झांसा देकर 3 साल तक शारीरिक शोषण किया. वहीं पीड़िता ने जब शादी की बात कही तो युवक अपनी बात से मुकर गया. जिसके बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने की शिकायत पर पुलिस ने दरिंदे आशिक को गिरफ्तार कर लिया है.बता दें कि, युवक और युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई. जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. बातचीत प्यार में बदल गई. जब दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी तो आरोपी ने अपने घर ले जाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. इतना ही नहीं 3 साल तक लगातार दरिंदे ने शादी की बात कहकर अपनी हवस बुझाई.वहीं जब भी पीड़िता उसे शादी करने की बात कहती तो गंदी-गंदी गाली देकर मारपीट करता था. हालांकि, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment