पूंजीपथरा थाना की कार्यवाही
पूंजीपथरा थाना में 14 जुलाई 22 को वेजरन प्लांट प्रबंधन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इनके चिरईपानी स्थित प्लांट जंहा ट्रेलर व बड़ी गाड़ियों का ट्राली निमार्ण होता है के मेंटनेश यार्ड से दिनांक 11जुलाई 22 के दरम्यानी रात को 02 नग अपोलो कंपनी का नया ट्रेलर वाहन का टायर कीमती करीब 38000 रुपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है की रिपोर्ट पर 379 , 457 भा द वि का अपराध कायम कर विवेचना में लेकर विश्वसनीय मुखबिर लगा कर पता तलाश किया गया जो मुखबिर सूचना मिला की तीन व्यकित तौकीर खान अमर राजभर मुकेश चौहान जो तीनों वेजरन प्लांट में काम करते है नया टायर बेचने के लिये ग्राहक खोज रहे है सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस सउनि आशिक रात्रे हमराह स्टाप आर० खेमलाल चौहान उमाशंकर भगत भगवती रत्नाकर विद्यासिदार उक्त तीनों व्यक्ति को तत्काल अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ किये तब तीनो आरोपी गण एक राय होकर प्लांट से टायर चोरी करना स्वीकार कर प्लांट के पीछे झाड़ी में चोरी कर छुपा कर रखे 02 नग टायर को निकाल कर पेश किए तब टायर को जप्त कर तीनो आरोपियों को आज दिनांक 15 जुलाई 22 को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु माननीय न्यायालय रायगढ़ पेश की गई।