28 अगस्त से लैलूंगा में श्रीमद भागवत कथा की बहेगी बयार ,भव्य आयोजन के लिए तैयारी जोरो पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220818 124255

मित्तल परिवार घरघोड़ा – लैलूंगा के द्वारा पितृ मोक्ष भागवत कथा का आयोजन लैलूंगा के बिरमा देवी धर्मशाला में किया जा रहा है । जिसमे श्रीमद भागवत कथा ब्यास पीठ भागवत भास्कर श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री ( श्री ठाकुर जी महाराज ) के मुखारविंद से संगीतमय कृष्ण लीलाओं की कथा का रसपान कराएंगे । भागवत कथा का शुभारंभ 28 अगस्त को शोभायात्रा सुबह 8 बजे से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी प्रथम दिन 28 अगस्त को ही प्रथम कथा कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति 29 अगस्त कपिलोपाख्यान , ध्रुव चरित्र 30 अगस्त श्री नरसिंह अवतार , बामन अवतार 31 अगस्त श्रीराम चरित्र , श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 01 सितंबर श्रीकृष्ण बाल लीला , गोवर्धन पूजा , छप्पन भोग व फूल बंग 02 सितंबर रासलीला ,उद्धव ब्रजगमन , रुक्मणि मंगल (फूलों की होली ) 03 सितंबर सुदामा चरित्र , श्री शुखदेव विदाई ,भागवत पूजन 04 सितंबर रविवार हवन पूर्णाहुति किया जाएगा । 


सप्त दिवसीय भागवत कथा के आयोजन की तैयारियां जोर शोर से शुरू की जा चुकी है । घरघोड़ा लैलूंगा में पूरे नगर को श्रीकृष्ण के होर्डिग से भर दिया गया है ।भागवत कथा सुनने वालो के लिए बड़े पंडाल का निर्माण किया जा रहा है जिसके अंदर हजारों की संख्या में लोगो की बैठ सके । मित्तल परिवार ने भागवत कथा का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक कथा सुनने आने का आग्रह किया है ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment