डेस्क खबर खुलेआम
एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है । इसी क्रम में कल प्रशिक्षु आईपीएस श्री उदित पुष्कर, थाना प्रभारी कोतरारोड़ के नेतृत्व में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम कोसमनारा के एक किराना दुकान पर शराब रेड कार्यवाही किया गया । कोतरारोड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोसमनारा किराना दुकान पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है । रेड कार्यवाही में दूकान पर ग्राम कलमी का सुनाउ राम डनसेना मौजूद मिला और दूकान पर (1) 17 पाव देशी मदिरा मसाला (2) 05 पाव गोवा स्पेशल (3) 07 नग सिम्बा बियर बॉटल रखी हुई मिली जिसके संबंध में सुराउ राम को नोटिस देकर कोतरारोड़ पुलिस ने विधिवत अवैध शराब जुमला कीमती ₹3,430 की जप्ती कर आरोपी सुनाउ राम डनसेना पिता स्व. लक्ष्मन प्रसाद डनसेना उम्र 58 वर्ष निवासी कलमी थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ पर थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अनंत तिवारी, महिला आरक्षक प्रमिला महंत, आरक्षक तरूण महिलाने, हरिशंकर नायक और शिवानंद प्रधान शामिल थे ।