---Advertisement---

2 कुख्यात पशु तस्कर को गिरफ्तार भेजा जेल

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

प्रदीप ठाकुर – जिला ब्यूरो जिला जशपुर

तस्करी में प्रयुक्त कुल 12 वाहन जिसमें पीकअप-09, छोटा हाथी-02 एवं 01 ट्रक को जप्त कर राजसात करने की प्रक्रिया शुरू

जशपुर पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही कर गौ-तस्करी के सप्लाई चेन को धवस्त किया जा रहा हैबड़े पशु तस्कर मो. लालखान, मो. तबारक खान, शाहिद खान, मो. आफताब उर्फ आफताब मीर उर्फ शौकत अली ने कुछ दिनों पूर्व गिरफ्तारी के भय से कुनकुरी न्यायालय में किया सरेंडरसाईंटांगरटोली का कुख्यात मवेशी तस्कर मो. जसिम शाह अपने साथियों के साथ पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है पशु तस्करी में संलिप्त आरोपियों को अन्य दूसरे व्यवसाय से जुड़ने हेतु कहा जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा जशपुर जिले का कार्यभार ग्रहण करते ही गौ तस्करी रोकने के लिये स्पेशल टीम गठित कर इसमें संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों में दबिश देकर अनेकों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। माह जनवरी से अब तक गौ तस्करी के कुल 28 प्रकरणों में 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है एवं इनसे तस्करी में प्रयुक्त कुल 12 वाहन जिसमें पीकअप-09, छोटा हाथी-02 एवं 01 ट्रक को जप्त किया जाकर राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस दौरान वर्ष 2023 के पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहे 05 आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। पुराने बड़े मवेशी व्यापारी मो. लालखान, मो. तबारक खान, शाहिद खान, मो. आफताब उर्फ आफताब मीर उर्फ शौकत अली ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये बीते दिनों न्यायालय में सरेंडर कर दिये एवं साईंटांगरटोली का कुख्यात मवेशी तस्कर मो. जसिम शाह अपने साथियों के साथ गिरफ्तार हो चुका है। इनके विरूद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया था। वर्ष 2024 में जशपुर जिले के थाना लोदाम में 05, चौकी मनोरा में 03, थाना नारायणपुर में 06, थाना कुनकुरी में 02, थाना फरसाबहार में 01, थाना तुमला में 03, चौकी सोनक्यारी में 01, थाना बगीचा में 01, थाना बागबहार में 01, थाना कांसाबेल में 01, थाना दुलदुला में 02, चौकी दोकड़ा में 01, थाना जशपुर में 01 गौ तस्करी का मामला दर्ज किया गया है बड़े गौ तस्कर पहले पीकअप वाहनों से छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर तस्करी करते थे, पुलिस द्वारा इनके 100-120 की स्पीड से चल रहे वाहन के पहियों में कांटा फेंककर विशेष विधि से पंचर कर वाहनों से अनेकों गौ वंश को मुक्त कराया गया है। पुलिस के निरंतर कार्यवाही होने से अब तस्कर अपना पैटर्न बदल दिये हैं, अब विभिन्न चैनल के माध्यम से जंगलों के रास्ते रात्रि में तस्करी करते हैं, इस पर पुलिस द्वारा भी जंगलों में दबिश देकर अनेकों गौवंश को मुक्त कराया गया है। जशपुर पुलिस द्वारा इनके सप्लाई चेन को निरंतर ध्वस्त किया जा रहा है। गिरफ्तार हुये पशु तस्करों को तस्करी का धंधा छोड़ कर अन्य दूसरे व्यवसाय से जुड़ने हेतु कहा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि “जशपुर पुलिस का पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा, तस्करी का नेक्सस को ध्वस्त किया जा रहा है। गिरफ्तार हुये पशु तस्करों को तस्करी का धंधा छोड़ कर अन्य दूसरे व्यवसाय से जुड़ने हेतु कहा जा रहा है।”

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment