183 लोगों के पांव धोकर हिंदू धर्म में लौटाया …. हिंदुत्व की रक्षा एकमात्र संकल्प – विजय आदित्य सिंह जूदेव

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जशपुर – जिले के पत्थलगांव ब्लॉक चिकनीपानी में घर वापसी कार्यक्रम के दौरान लोगों के पांव धोकर हिंदू धर्म में लौटाते विजय आदित्य सिंह जूदेव छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में घर वापसी की शुरुआत हुई। स्व. दिलीप सिंह जूदेव के पौत्र विजय आदित्य सिंह जूदेव ने 27 परिवारों के 183 लोगों के पांव धोकर हिंदू धर्म में वापसी कराई। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी। विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा करना उनके जीवन का एकमात्र संकल्प है। घर वापसी करने वाले अधिकांश परिवार पत्थलगांव ब्लॉक के थे।मजबूरी का फायदा उठाकर किया काम टिकाऊ नहीं होता घर वापसी के प्रमुख विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि हिन्दुत्व की रक्षा उनके परिवार के जीवन का एकमात्र संकल्प है। आज इतनी अधिक संख्या में लोगों की मूल धर्म में वापसी अच्छे संकेत हैं। मिशनरियों ने गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनका धर्मांतरण किया था। शिक्षा व स्वास्थ्य के नाम पर धर्म का सौदा किया था। हम लगातार इन षड्यंत्रों को बेनकाब करते रहेंगे। हिंदू समाज की ओर से आयोजन पत्थलगांव के चिकनीपानी में हिंदू समाज की ओर से एक दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सोमवार को हिंदू स्वाभिमानी सूर्य की उपाधि प्राप्त जशपुर राज परिवार के विजय आदित्य सिंह जूदेव मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह बेसरा,भीमसेन अग्रवाल, विजय अग्रवाल , रविन्द्र सिंग, मोहना जी , जागेश्वर भगत जी , कृष्णा जी , कल्याण आश्रम के दिनेश भगत जी उपस्थिति रहे !

अजीत गुप्ता संवाददाता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment