डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
तमता – पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बालाझर पटेल पारा निवासी किसान सुभाष भोय स्व.पिता सहदूल भोय ने बताया की उन्होनें 20 साल पुर्व अपने निजी भूमि खसरा नंबर 135 कुल रकबा 0.121 हेक्टेयर में 165 नग सागौन का पौधा रोपा था ल जिसको किसान सुभाष भोय ने सभी पेड़ की कागजी कार्यवाही कर पत्थलगांव वन विभाग को दिनांक 18 जून 2024 को सभी पेड़ को विभाग द्वारा कटाई कर ल गमहरिया कास्टा गार ले जाया गया ल परंतु दो महीने बीत जानें के बाद भी पेड़ों की रकम नहि मिलने से किसान आर्थिक तंगी व मानसिक रूप से परेशान हैं, इसी बीच किसान ने शुक्रवार को बगिया जाकर मुख्य मंत्री केंप कार्यालय जाकर लिखित आवेदन देकर मुख्यमंत्री से अवैध रूप से काटे गये अपने पेड़ों की जल्दी से उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है l
……